प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी का नाम पता – हीरालाल सहिस पिता संपत लाल सहिस उम्र 56 वर्ष साकिन बार थाना सरिया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ०ग०)
जप्ती- 15 लीटर हाथ भठ्ठी का बना कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन 3000 रू०।
मामले का संक्षिप्त विवरण -जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के द्वारा जिले के सभी थाना / चौकी प्रभारियों को थाना क्षेत्र में अवैध जुआ, सट्टा, शराब, मादक पदार्थ गांजा में सलिप्त व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में तथा अति० पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं उप पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ श्री अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में मुखबीर की सूचना पर 15 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।
आज दिनांक 06.06.2025 के सुबह करीबन 06/30 बजे जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति ग्राम बार कच्ची रोड से पैदल चलते भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु लेकर जा रहा है की सूचना पर हमराह स्टाफ तथा गवाहों के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर आरोपी हीरालाल को शराब ले जाते पकड़ा गया जिसके कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर पारदर्शी पन्नी में भरा करीब 15 लीटर हाथ भट्टी का कच्ची महुआ शराब कीमती ₹3000 मिला जिसे गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना सरिया में अप० क्र0-111/2025 धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपीया को आज दिनांक 06.06.2025 को रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रमोद यादव ,प्र. आर. टीकाराम आर. दिलीप स्नेही,नर्मदा,प्यारे,लक्ष्मी पटेल और ताराचंद्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा l
Author Profile

-
MO.7974536583
OFFICE -बिलासपुर रोड प्रतापगंज गोंडवाना भवन के पास वार्ड क्रमांक 2 सारंगढ़
Latest entries
छत्तीसगढ़December 4, 2025सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 76.75 लाख रूपये का 2476 क्विंटल अवैध धान जप्त
छत्तीसगढ़December 3, 2025कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने कई धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
छत्तीसगढ़December 3, 2025कलेक्टर डाॅ कन्नौजे के निर्देश, धान खरीदी केन्द्र के गेट में धान की नमी जांच करें
छत्तीसगढ़December 2, 2025सारंगढ़ भारत माता चौक में कांग्रेस ने ईडी कार्रवाई के विरोध में किया पुतला दहन
