पिकअप सहित 40 बोरी अवैध धान जप्त


सारंगढ़ बिलाईगढ़, 24 जनवरी 2025/कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देश पर फूड इंस्पेक्टर विद्यानंद पटेल, तरुण नायक एवं मंडी सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार बर्मन के द्वारा अवैध धान परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए गुरुवार को पिकअप वाहन क्रमांक CG 13 AC 1721 एवं उसमें लोड 40 बोरी धान, कोचिया संदीप अग्रवाल (भोजपुर) से जप्त किया गया। पूछताछ में संदीप अग्रवाल द्वारा कुबूल किया गया कि वह धान नंदू बरेठा ग्राम सुलोनी से 2100 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदी कर अपने भोजपुर गोदाम लेकर जा रहा है, परन्तु उनके द्वारा कोई वैध मंडी सौदा पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। किसी भी प्रकार का मंडी संबंधित वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण धान की जप्ती की गई।

Author Profile

Chuneshwar sahu