सरस्वती शिशु मंदिर सारंगढ़ में 7 दिवसीय निःशुल्क कराते प्रशिक्षण संपन्न…


सारंगढ़। सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल सारंगढ़ में इंटरनेशनल सोतोकान कराते डू ऑर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में 7 दिवसीय निःशुल्क कराते प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था जो आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम का आयोजन इंटरनेशनल सोतोकान कराते डू ऑर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ ब्रांच के शिवा कराते अकादमी द्वारा किया गया जिसमें स्कूली छात्र–छात्राओं को निःशुल्क कराते के गुर सिखाया गया।

कराते कोच शिवा सारथी ने बताया कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ यूथ कराते चैंपियनशिप होना है,जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर एवं सेवा कराते अकैडमी से बच्चो का चयन होना है।जिसकी तैयारी बहुत जोरो शोरों से चल रही है।

Author Profile

Chuneshwar Sahu
Chuneshwar Sahu
MO.7974536583
OFFICE -बिलासपुर रोड प्रतापगंज गोंडवाना भवन के पास वार्ड क्रमांक 2 सारंगढ़