जिला सारंगढ़–बिलाईगढ़
ग्राम पंचायत बालपुर में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। गौण खनिज विभाग से स्वीकृत ₹5 लाख की राशि से बनने वाला सीसी रोड (शत्रुघन घर से संतोष घर तक) केवल कागजों में ही पूर्ण दिखा दिया गया, जबकि मौके पर सड़क का कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ है।
ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच और सचिव ने मिलकर जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के तकनीकी अमले (इंजीनियरों) के साथ मिलीभगत करते हुए फर्जी भौतिक सत्यापन रिपोर्ट तैयार की और बिना कोर कटिंग के निर्माण कार्य पूर्ण बताया गया। इस तरह शासन की ₹5 लाख की राशि को आहरित कर लिया गया, जबकि जमीन पर आज भी हालात जस के तस हैं।
गली का हाल जस का तस, लोगों को मिली सिर्फ धोखाधड़ी:
शत्रुघन घर से संतोष घर तक की यह गली गांव के बीचोंबीच है, और यह वही मार्ग है जो पूर्व विधायक चंद्रदेव राय के निवास के सामने से गुजरता है। ग्रामीणों ने बताया कि इस गली में न तो कोई सीसी रोड बनाया गया है और न ही किसी को कार्य की जानकारी दी गई। गली की हालत पहले जैसी ही है — धूल, गड्ढे और असुविधा, लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में सड़क बन चुकी बताई जा रही है।
फर्जी सत्यापन का खेल:
ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के इंजीनियरों ने बिना मौके पर जांच किए ही कागजों में “कार्य पूर्ण” का प्रमाण दे दिया। न तो कोर कटिंग टेस्ट हुआ, न कोई फोटो सबूत संलग्न किया गया। बावजूद इसके, सचिव व सरपंच ने बिल और माप पुस्तिका के माध्यम से पूरी राशि का भुगतान करा लिया।
ग्रामीणों में आक्रोश:
ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई छोटी गलती नहीं बल्कि खुलेआम भ्रष्टाचार है। शासन की राशि का गबन कर सड़क का नाम लेकर जनता को धोखा दिया गया है। लोगों ने बताया कि कई बार ग्राम पंचायत में पूछताछ करने पर भी सचिव और सरपंच टालमटोल जवाब देते हैं।
“हमारे मोहल्ले की सड़क बनी ही नहीं, लेकिन सरकारी फाइलों में सीसी रोड तैयार दिखाया गया है। यह हमारे साथ छल है,” — एक ग्रामीण ने बताया।
सूत्रों के अनुसार, यह राशि गौण खनिज मद से स्वीकृत थी, जिसे पंचायत को गांव के बुनियादी ढांचे के विकास हेतु खर्च करना था। परंतु यहां तो विकास की राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।
सवाल यह उठता है:
जब रोड बना ही नहीं, तो ₹5 लाख का भुगतान किस आधार पर हुआ?
फर्जी सत्यापन में शामिल अधिकारी-कर्मचारी कौन हैं?
क्या जनपद स्तर पर मिलीभगत का जाल फैला हुआ है?
स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द जांच शुरू नहीं हुई तो वे जन आंदोलन और धरना प्रदर्शन करेंगे।
प्रशासन की जिम्मेदारी:
अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस गंभीर वित्तीय अनियमितता पर क्या रुख अपनाता है। यदि जांच निष्पक्ष हुई, तो सरपंच, सचिव और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।
मुख्य विवरण:
कार्य: सीसी रोड (शत्रुघन घर से संतोष घर तक)
राशि: ₹5,00,000 (गौण खनिज विभाग मद से)
स्थिति: कागजों में पूर्ण, स्थल पर कार्य शून्य
जिम्मेदार: ग्राम पंचायत बालपुर के सरपंच व सचिव, जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के इंजीनियर
ग्राम: बालपुर, जनपद बिलाईगढ़, जिला सारंगढ़–बिलाईगढ़ (छ.ग.)
अब जनता की नजर प्रशासन पर — क्या होगा इस पांच लाख के फर्जीवाड़े का हिसाब?

Author Profile

-
MO.7974536583
OFFICE -बिलासपुर रोड प्रतापगंज गोंडवाना भवन के पास वार्ड क्रमांक 2 सारंगढ़
Latest entries
छत्तीसगढ़December 4, 2025सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 76.75 लाख रूपये का 2476 क्विंटल अवैध धान जप्त
छत्तीसगढ़December 3, 2025कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने कई धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
छत्तीसगढ़December 3, 2025कलेक्टर डाॅ कन्नौजे के निर्देश, धान खरीदी केन्द्र के गेट में धान की नमी जांच करें
छत्तीसगढ़December 2, 2025सारंगढ़ भारत माता चौक में कांग्रेस ने ईडी कार्रवाई के विरोध में किया पुतला दहन
