जिला सचिव संघ के तत्वाधान मे सरल म्यूजिकल ग्रुप रायपुर द्वारा शानदार प्रस्तुति…
सारंगढ़। सारंगढ़ मे प्रत्येक नागरिक के भीतर देशभक्ति की गहरी भावना जगाने और हमारे राष्ट्रीय ध्वज के महत्व के बारे में अधिक समझ विकसित करने के उद्देश्य से “हर घर तिरंगा ” कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैँ। इसी के परिपेक्ष्य मे सारंगढ़ के साहू धर्मशाला मे जिला सचिव संघ के तत्वाधान मे सरल म्यूजिकल ग्रुप रायपुर द्वारा शानदार प्रस्तुति दी थी। जहाँ सारंगढ़ के दो प्रमुख स्कूल अशोका पब्लिक स्कूल और मोना मॉडर्न स्कूल के छात्रों द्वारा भाग लिया गया। विदित हो कि हर घर तिरंगा अभियान “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के तहत शुरू किया गया था. जिसका उद्देश्य देशवासियों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करना, जन सामान्य में देशभक्ति की भावना जागृत करना, राष्ट्रीय गौरव और एकता की भावना को बढ़ावा देना तथा राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है। सारंगढ़ मे 09 अगस्त से शुरु एक कार्यक्रम 15 अगस्त तक चलेगा।

उक्त कार्यक्रम मे मुख्यअतिथि
कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, अजय गोपाल जिला महामंत्री भाजपा सारंगढ़, चिंताराम साहू मण्डल अध्यक्ष केड़ार, शिव कुमारी सारधन चौहान छाया विधायक, यादराम राम पटेल जिला किसान मोर्चा मंत्री, रामकुमार थूरिया महामंत्री सालर मण्डल, कमल सिदार जिला अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति, अनिकेत साहू अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ़, डॉ. वर्षा बंसल डिप्टी कलेक्टर, संजू पटेल मुख्य कार्य पालन अधिकारी, हरिशंकर चौहान जिला CEO परियोजना अधिकारी के साथ मोना मॉडर्न और अशोका पब्लिक स्कूल के बच्चों और सचिव संघ के साथ सैकड़ों गणमान्यों की उपस्थिति रही।

Author Profile

-
MO.7974536583
OFFICE -बिलासपुर रोड प्रतापगंज गोंडवाना भवन के पास वार्ड क्रमांक 2 सारंगढ़
Latest entries
छत्तीसगढ़December 4, 2025सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 76.75 लाख रूपये का 2476 क्विंटल अवैध धान जप्त
छत्तीसगढ़December 3, 2025कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने कई धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
छत्तीसगढ़December 3, 2025कलेक्टर डाॅ कन्नौजे के निर्देश, धान खरीदी केन्द्र के गेट में धान की नमी जांच करें
छत्तीसगढ़December 2, 2025सारंगढ़ भारत माता चौक में कांग्रेस ने ईडी कार्रवाई के विरोध में किया पुतला दहन
