सक्ति। सादर जय जोहार ,जय जय कलाकार जैसा कि आप सबको बहुत दुख के साथ अवगत किया गया है की हमारे छत्तीसगढ़ अंचल के सुप्रसिद्ध लोक कलाकार छत्तीसगढ़ की पारम्परीक लोक गीतों को नाचा -गम्मत, लोक नाटक,गीत,संगीत ,जागृति जत्था ,लोक मंच के माध्यम से जन- जन तक पहुँचने वाली छत्तीसगढ़ की लोक सांस्कृतिक को संरक्षण प्रदान करने वाले सुप्रसिद्ध लोक कलाकार कुशल व्यक्तित्व के धनि मार्गदर्शक छतराम चौहान जी ग्रा. -रीवाडीह (हरदीडीह) जैजैपुर जिला -जांजगीर -चाम्पा (छ.ग.)जिसका निधन दिनांक 02/09/2024 को हो गया है जिसके दशकर्म दिनांक 11.09.2024 दिन बुधवार को होगा , असामयिक संसार से चले जाना पर समाज/परिवार/ कलाकारों के लिए अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती, छतराम जी गरीब परिवार में पैदा होकर अपने बुद्धि विवेक और संघर्ष से समाज में ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ अंचल मे अपना नाम स्थापित किए थे और परिवार को आर्थिक रूप से सक्षम भी बनाया छत्तीसगढ़ प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ परिवार की तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि दिया गया। श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शोकाकुल परिवार दीपक चौहान,महादेवा ,रोशन,प्रकाश,लाभो,सौकीलाल,खुशराम,गरीब,फेकू, जगदीश,गणेश,छोटेलाल,ओमकार, सियम, संतन, शैलेंद्र,यश,भावेश,हसन, जिहान।
Author Profile

-
MO.7974536583
OFFICE -बिलासपुर रोड प्रतापगंज गोंडवाना भवन के पास वार्ड क्रमांक 2 सारंगढ़
Latest entries
छत्तीसगढ़December 4, 2025सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 76.75 लाख रूपये का 2476 क्विंटल अवैध धान जप्त
छत्तीसगढ़December 3, 2025कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने कई धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
छत्तीसगढ़December 3, 2025कलेक्टर डाॅ कन्नौजे के निर्देश, धान खरीदी केन्द्र के गेट में धान की नमी जांच करें
छत्तीसगढ़December 2, 2025सारंगढ़ भारत माता चौक में कांग्रेस ने ईडी कार्रवाई के विरोध में किया पुतला दहन
