राजनांदगाँव :- शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार जी के आदेशानुसार आज सोमवार राजनांदगाँव रेस्टहाउस पहुंचे प्रदेश पदाधिकारी जिसमे शिवसेना प्रदेश महासचिव रेशम जांगड़े, किसान सेना प्रदेश अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव कमलाकर यादव सहित प्रदेश पदाधिकारियों की अगुवाई में बैठक रखी गयी है। उक्त बैठक में संगठन विस्तार, नवरात्र चुनरी यात्रा, निकाय चुनाव के संबंध में विशेष चर्चा की गयी।
आकाश बने शिवसेना के नए जिलाध्यक्ष
आज के बैठक में पार्टी का विस्तार करते हुए राजनांदगाँव जिला के लिए आकाश सोनी को शिवसेना का जिलाध्यक्ष, माखन यादव को जिला महासचिव, सुमित बंजारे को जिला उपाध्यक्ष, विक्की सेन को जिला उपाध्यक्ष, आयुष वर्मा को शहर उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया। उक्त पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी की नियुक्ति के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष कमल सोनी, राजनांदगाँव विधानसभा उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण पटेल, नरेश यादव, टोमन साहू सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित रहे। सभी वरिष्ट पदाधिकारियों द्वारा आकाश को पार्टी के निर्देशों का पालन करते हुवे देश हित, जन हित एवं छत्तीसगढ़ियों के हित में कार्य करते हेतु आम जनता के साथ होने वाले अन्याय, अत्याचार व शोषण के खिलाफ हर संभव लड़ाई लड़ने की सपथ दिलाते हुवे शुभकामना दी गयी।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़May 29, 2025समाधान शिविर से नागरिकों की बंधी है उम्मीद
कोरबाMarch 17, 2025हितानंद अग्रवाल का बयान कहा पार्टी से बड़ा कोई नही,फर्जी ऑडियो से बदनाम करने की कोशिश
सारंगढ़-बिलाईगढ़March 10, 2025ग्राम पंचायत चांटीपाली में कंतलाल यादव निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित
सारंगढ़-बिलाईगढ़March 10, 2025पुलिस कर्मी की सड़क हादसे में गई जान
