सारंगढ़-बिलाईगढ़, 21 सितम्बर 2024/प्रधानमंत्री आवास योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए मददगार है। ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना रहने के लिए एक पक्का छत दिया है और इस छत में बारिश की बूंद से बचाव और अनावश्यक रूप से असुविधा से बचने का एक माध्यम सरकार की ओर से मिला है। ऐसे ही जिले के सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम रेडा निवासी दिव्यांग चंद्रिका भारद्वाज को
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। भारद्वाज अपने पैर से दिव्यांग है और उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलना सुविधाजनक और परिवार के लिए एक पक्का घर का सहारा मिला है। चंद्रिका भारद्वाज अपनी आजीविका के लिए एक छोटी सी दुकान के माध्यम से परिवार का पालन करते हैं। प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिल जाने से उन्हें पक्का घर बनाने का एक समस्या का समाधान हो गया। उन्हें अब आवास की चिंता नहीं है।निश्चित ही देश के ऐसे असंख्य जरूरतमंद परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना वरदान साबित हुआ है जिनके परिवार में आय का माध्यम बहुत कम है और आय के माध्यम से वह अपने परिवार के पालन पोषण के अलावा कोई जमा पूंजी नहीं कर पाते। ऐसे बरसों से अपने परिवार के पालन के अलावा आवास नहीं बना सकते परिवार वालों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना निश्चित रूप से मददगार है।

Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़May 29, 2025समाधान शिविर से नागरिकों की बंधी है उम्मीद
कोरबाMarch 17, 2025हितानंद अग्रवाल का बयान कहा पार्टी से बड़ा कोई नही,फर्जी ऑडियो से बदनाम करने की कोशिश
सारंगढ़-बिलाईगढ़March 10, 2025ग्राम पंचायत चांटीपाली में कंतलाल यादव निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित
सारंगढ़-बिलाईगढ़March 10, 2025पुलिस कर्मी की सड़क हादसे में गई जान
