सारंगढ़ बिलाईगढ़, 23 अक्टूबर 2024/कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू सहित अन्य अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। खिलाड़ी बच्चों ने इस अवसर पर अरपा पैरी के धार राजकीय गीत का गायन किया। जिले के तीनों ब्लॉक सारंगढ़, बिलाईगढ़ और बरमकेला में आयोजित विकासखण्ड महिला खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त 9 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग और 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाएं एवम् महिलाएं एथलेटिक्स में 100 मीटर, 400 मीटर दौड़, तवाफेंक, हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबाल, खोखो ,रस्साकसी , बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग और कुश्ती खेल में शामिल हुए।
कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि जिला स्तर पर आयोजित महिला खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं। खेल में हार जीत लगा रहता है। सभी विजेता खिलाड़ियों को अग्रिम बधाई। उन्होंने कहा कि ऐसे ख़ेल में शामिल होने से बच्चों के व्यक्तित्व का विकास होता है।
कलेक्टर ने फीता काटकर और खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी पंचायत हरिशंकर चौहान, वरिष्ठ पत्रकार अब्बास अली, भरत अग्रवाल, संजय मानिकपुरी, गोल्डी नायक, लायंस क्लब के अध्यक्ष कैजार हुसैन, डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल, शिक्षा शर्मा, मधु गवेल, खेल अधिकारी कौशल ठेठवार, व्यायाम शिक्षक आरती शुक्ला, ममता साहू, पूजा अकेला, राजाराम उरांव सहित सभी खिलाड़ी उपस्थित थे।

Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़May 29, 2025समाधान शिविर से नागरिकों की बंधी है उम्मीद
कोरबाMarch 17, 2025हितानंद अग्रवाल का बयान कहा पार्टी से बड़ा कोई नही,फर्जी ऑडियो से बदनाम करने की कोशिश
सारंगढ़-बिलाईगढ़March 10, 2025ग्राम पंचायत चांटीपाली में कंतलाल यादव निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित
सारंगढ़-बिलाईगढ़March 10, 2025पुलिस कर्मी की सड़क हादसे में गई जान
