सफलता की कहानी
जेजेएम योजना से गाँव के हर घर तक पहुँच रहा शुद्ध पेयजल
जिले में 1 लाख 18 हजार से अधिक कार्य पूर्ण
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 21 नवंबर 2024/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जल जीवन मिशन (जेजेएम) योजना के तहत लोगों को हर घर तक शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार, जल जीवन मिशन के अंतर्गत सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले में कुल 706 गांवो में 1 लाख 62 हजार 604 कार्य करने का लक्ष्य रखा गया था। इसमें 1 लाख 18 हजार से अधिक कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इनमें जिला मुख्यालय से लगभग 55 कि.मी. की दूरी पर स्थित जंगल के किनारे ग्राम छिन्दपतेरा शामिल है। यहाँ योजना के अंतर्गत रेट्रोफिटिंग, एकल ग्राम नल जल योजना क्रियान्वित है, जिसमें एक 40 हजार लीटर की क्षमता वाली 12 मीटर ऊँचाई की आरसीसी उच्चस्तरीय जलागार का निर्माण हुआ है और पाइप लाइन विस्तार का कार्य भी हो चुका है, जहाँ 140 क्रियाशील घरेलु नल कनेक्शन के माध्यम से घर-घर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो गई है। जल जीवन मिशन के आने के बाद अब गांव के हर घर में नल से पानी आ रहा है, जिससे अब ग्रामवासियों को पानी भरने जाने की समस्या से राहत मिली है एवं उनके दैनिक दिनचर्या में समय की बचत हो रही है। योजना के अंतर्गत गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र और सरकारी स्कूल में भी क्रियाशील घरेलु नल कनेक्शन (एफ.एच.टी. सी.) दे दिया गया है। ग्रामवासियों का कहना है कि जल जीवन मिशन योजना के आने के पश्चात् पूरे गांव में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हो रही है जिससे जल जनित बीमारियां पिछले सालों के तुलना में काफी कम हो गया है। इस मयोजना को गाँव में आये एवं शुरु हुए एक वर्ष हो चुका है जिससे सभी ग्रामीण काफी खुश है। इस घर पहुंच पेयजल की सुविधा के लिए ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू का आभार और धन्यवाद प्रकट किया है ।

Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़May 29, 2025समाधान शिविर से नागरिकों की बंधी है उम्मीद
कोरबाMarch 17, 2025हितानंद अग्रवाल का बयान कहा पार्टी से बड़ा कोई नही,फर्जी ऑडियो से बदनाम करने की कोशिश
सारंगढ़-बिलाईगढ़March 10, 2025ग्राम पंचायत चांटीपाली में कंतलाल यादव निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित
सारंगढ़-बिलाईगढ़March 10, 2025पुलिस कर्मी की सड़क हादसे में गई जान
