अपनी अनोखी कार्यशैली के लिए पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ सारंगढ़ ने एक बार पुनः सामाजिक सरोकार की अनूठी मिसाल पेश की! अवसर था विकासखंड स्तरीय अंतर ज़ोन क्रीडा प्रतियोगिता के आयोजन का! जिसमें सबसे पहले बच्चों ने संकुल स्तर पर तत्पश्चात जोन स्तर पर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया! इनके विजेताओं की आपसी प्रतिस्पर्धा विकासखंड स्तर पर दो दिवसों तक क्रमशः बालिकाओं और बालकों के क्रम में कराई गई! जिसमें प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल विधाओं यथा कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, 50, 100 और 200 मीटर की दौड़, लंबी कूद तथा त्रिकूद में अपनी प्रतिभा दिखाई!
परंतु वित्त के अभाव में ब्लॉक स्तरीय इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के लिए भोजन की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई थी! जिसकी सूचना मिलते ही छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से मिलकर उक्त कार्यक्रम में संगठन द्वारा समस्त प्रतिभागियों, सम्मिलित शिक्षक शिक्षिकाओं, व्यायाम शिक्षकों,सफाई कर्मियों, बालको के साथ उत्साहवर्धन के लिए आए दर्शकों व पालकों के लिए भी सुरुचि पूर्ण भोजन व्यवस्था के समुचित प्रबंधन करने का न सिर्फ़ बीड़ा उठाया बल्कि इन दो दिनों में सामाजिक सरोकार के तहत संगठन स्तर पर ढाई हज़ार से अधिक लोगों को “न्योता भोज” परोसा गया!
इस अवसर पर स्वप्रेरणा से संगठन के दो उदार हृदय शिक्षकों सर्व श्री पदमन पटेल एवं चूड़ामणि कर्ष द्वारा इस कार्य हेतु एक क्विंटल चावल प्रदाय किया गया!
पूरे कार्यक्रम के दौरान आम जनमानस समेत शिक्षक समुदाय में में विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विभागीय स्तर पर उदासीनता और अव्यवस्था चर्चा का विषय रही! कि कैसे इतने बड़े पैमाने पर बच्चों को दूरस्थ आंचलिक क्षेत्रों से बुलाकर पेयजल, शौचालय सरीखी बुनियादी सुविधाओं से लेकर विजेताओं को प्रोत्साहन स्वरूप एक अदद मोमेंटो तक को तरसना पड़ा! वो तो भला हो शिक्षक संघ का जिनकी बदौलत हजारों छात्रों को समय पर भोजन मिल सका अन्यथा स्थितियां और विकट हो जाती!
सारंगढ़ क्षेत्र में अपनी पाक कला के लिए विख्यात सुखलाल साहू जी द्वारा अपनी पूरी टीम के साथ स्वादिष्ट भोजन तैयार किया गया! पूरी व्यवस्था के संचालन में छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री चोख लाल पटेल के साथ सर्वश्री नीलकंठ पटेल, पंचराम साहू कौशल कुमार पटेल, राजेश कुमार देवांगन, मुकेश पटेल, राम किशोर पटेल, नित्यानंद भोय ,रामकुमार कथाकार, दीपक कुमार भगत श्रीमती तरुण कांता प्रधान,श्रीमती बृजमति भगत, श्रीमती सुखमती चौहान, श्रीमती ग्लोरिया कुजूर, संजय पटेल, यशवंत दीवान, शैलेन्द्र भूमिजन,अयोध्या प्रसाद जायसवाल, रामेश्वर सिदार, शैलेन्द्र नायक, विपिन भगत , जीवित कुमार नायक, जयंत राठिया, कमल साहू, वेदव्यास साहू , विनोद सिदार एवं शिव प्रकाश राठिया आदि ने प्रत्यक्ष सहयोग तथा संगठन के 621 सदस्यों ने परोक्ष सहयोग कर शानदार भूमिका का निर्वहन किया!

Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़May 29, 2025समाधान शिविर से नागरिकों की बंधी है उम्मीद
कोरबाMarch 17, 2025हितानंद अग्रवाल का बयान कहा पार्टी से बड़ा कोई नही,फर्जी ऑडियो से बदनाम करने की कोशिश
सारंगढ़-बिलाईगढ़March 10, 2025ग्राम पंचायत चांटीपाली में कंतलाल यादव निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित
सारंगढ़-बिलाईगढ़March 10, 2025पुलिस कर्मी की सड़क हादसे में गई जान
