सारंगढ़ कलेक्ट्रेट में होगा जिला पंचायत सदस्य का नामांकन
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 25 जनवरी 2025/कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन अंतर्गत जिला पंचायत के सदस्य का नाम निर्देशन (नामांकन) की तैयारी कलेक्ट्रेट कार्यालय में की गई है। इसके लिए कलेक्टर न्यायालय और अपर कलेक्टर न्यायालय कक्ष तक बेरिकेटिंग की जा चुकी है। कलेक्टर न्यायालय में बिलाईगढ़ क्षेत्र के जनपद सदस्य का और अपर कलेक्टर न्यायालय कक्ष में जनपद पंचायत सारंगढ़ और बरमकेला क्षेत्र के सदस्यों का नामांकन कार्य होगा। इसी तरह जनपद पंचायतों के सदस्य का नामांकन संबंधित जनपद पंचायत में और पंच सरपंच का नामांकन सेक्टरवार स्थानों में होगा।
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन : सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले अंतर्गत सारंगढ़ में 129 ग्राम पंचायत, बिलाईगढ़ में 123 ग्राम पंचायत, और बरमकेला में 96 ग्राम पंचायत है। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 03 चरणों में संपन्न कराया जाना निर्धारित है। जिसके अंतर्गत तीनों जनपद पंचायत (सारंगढ़, बिलाईगढ़ और बरमकेला) में नाम निर्देशन का प्रारंभ 27 जनवरी से किया जाएगा। 27 जनवरी को ही जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सीटों के आरक्षण के संबंध में और मतदान केंद्रों की सूची की
सूचना का प्रकाशन किया जाएगा। रिटर्निग अधिकारियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रदाय किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 03.02.2025 निर्धारित किया गया है, प्राप्त नाम निदेशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) रिटर्निंग ऑफिसर स्तर पर 04.02.2025 को निर्धारित है । अभ्यार्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 06.02.2025 को निर्धारित है ।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़May 29, 2025समाधान शिविर से नागरिकों की बंधी है उम्मीद
कोरबाMarch 17, 2025हितानंद अग्रवाल का बयान कहा पार्टी से बड़ा कोई नही,फर्जी ऑडियो से बदनाम करने की कोशिश
सारंगढ़-बिलाईगढ़March 10, 2025ग्राम पंचायत चांटीपाली में कंतलाल यादव निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित
सारंगढ़-बिलाईगढ़March 10, 2025पुलिस कर्मी की सड़क हादसे में गई जान
