सारंगढ़ । सारंगढ़ नपा के उपाध्यक्ष रामनाथ सिदार सहित प्रेसिडेंट इन कौंसिल के 7 पार्षद को भूमि आबंटन मामले में जबरन भाजपा द्वारा षडयंत्र पूर्वक कांग्रेस पार्षद के ऊपर कार्यवाही कराया जा रहा है । वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपाल बाघे ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि – भाजपा का सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में जनाधार शून्य हो गया है । सारंगढ़ में कांग्रेस के कार्य काल में जिस तरह विकास की गंगा बही है उसे भाजपा पचा नही पा रही है। कांग्रेस समर्पित सारंगढ़ के जन प्रतिनिधियों पर झूठे आरोप लगा कर प्रताड़ित किया गया है , अपर कलेक्टर ने भाजपा के इशारे में सारंगढ़ नपा के उपाध्यक्ष रामनाथ सिदार, पार्षद कमला किशोर निराला, गीता महेंद्र थवाईत, सरिता शंकर चन्द्रा,संजीता सिंह, शुभम बाजपेयी एवं शांति लक्ष्मण मालाकार को पार्षद पद से पृथक करके सारंगढ़ की जनता का अपमान किया है जो बहुत ही निदनींय है। रामनाथ सिदार एक आदिवासी समाज से है । भाजपा आदिवासियो को प्रताड़ित करना बंद करें ।
बाघे ने बताया कि – जमीन आबंटन एवं कम दर पर क्रय विक्रय करने का अधिकार कलेक्टर को है । जमीन आबंटन नपं व नपा में सीएमओ द्वारा आबंटन किया जाता है । अगर कोई प्रस्ताव करते भी हैं तो उसे संबंधित विभागीय अधिकारी संज्ञान लेते हैं हस्ताक्षर करते हैं उसके बाद ही वह पारित होता है । क्या पार्षदों को अपने बात रखने का मौका मिला है, फिर पार्षद के ऊपर साजिश के साथ झूठे आरोप लगाकर पृथक करना अन्याय है । कहीं ना कहीं जनता ने पार्षदों पर विश्वास करके मतदान किया था एक प्रकार से जनता के अधिकार का हनन हो रहा है । क्या भविष्य में जनता मतदान करने जाएगी शासन प्रशासन के इस रवैया से मतदान प्रतिशत भी कम होगा यह एक हिटलर शाही तानाशाही रवैया की ओर इशारा करता है ।
Author Profile

-
MO.7974536583
OFFICE -बिलासपुर रोड प्रतापगंज गोंडवाना भवन के पास वार्ड क्रमांक 2 सारंगढ़
Latest entries
छत्तीसगढ़December 4, 2025सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 76.75 लाख रूपये का 2476 क्विंटल अवैध धान जप्त
छत्तीसगढ़December 3, 2025कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने कई धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
छत्तीसगढ़December 3, 2025कलेक्टर डाॅ कन्नौजे के निर्देश, धान खरीदी केन्द्र के गेट में धान की नमी जांच करें
छत्तीसगढ़December 2, 2025सारंगढ़ भारत माता चौक में कांग्रेस ने ईडी कार्रवाई के विरोध में किया पुतला दहन
