कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने पीएचसी सरसींवा स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया


सारंगढ़ बिलाईगढ़, 14 जून 2025/कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे द्वारा शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरसींवा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, वहां आईपीडी में भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सेवा सुविधा के बारे में जानकारी लिया गया तथा मरीजों को अच्छे स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने, मरीजों के साथ अच्छे व्यवहार करने, समय में सभी उपस्थित होने, अस्पताल की साफ-सफाई बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट का पालन करने के निर्देश दिये।


कलेक्टर द्वारा लेबर रूम, ड्रेसिंग कक्ष,आईपीडी, ओपीडी, फार्मेसी कक्ष को भी देखा गया गया, जहां आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिये। इसके बाद कलेक्टर सेक्टर बैठक में शामिल  हुए और सभी पात्र व्यक्तियों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सभी आरएचओ, सीएचओ को कहा। इस दौरान सभी कर्मचारियों ने 7 दिवस के भीतर शत प्रतिशत बना देने का जवाब दिए। कलेक्टर ने कर्मचारियों को कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ उसके उपयोग की जानकारी बनाने के दौरान दे दें, ताकि बीमार पड़ने पर चिन्हांकित प्राइवेट अस्पताल या सभी शासकीय अस्पताल में उपयोग करने के लिए वे जागरूक रहें।


कलेक्टर ने जन्म से 40 वर्ष के सभी का सिकलिन की जांच करने तथा मातृत्व कार्यक्रम  में कम प्रगति वाले सभी इंडिकेटर्स पर विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का पंजीयन,  4 से अधिक जाँच, संस्थागत प्रसव हेतु कार्ययोजना के साथ करने एवं पीएमएसएमए अंतर्गत हर माह के 9 और 24 को प्राथमिकता से हाई रिस्क गर्भवती महिला की संपूर्ण जाँच और स्वास्थ्य केंद्र से मैपिंग कर सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रो में प्रति माह तीन गुणवतापूर्वक डिलीवरी सुनिश्चित करने सेक्टर इंचार्ज, सेक्टर सुपरवाइजर,आरएचओ, सीएचओ को निर्देशित किया गया। वर्तमान में मौसमी बीमारियों स्टॉप डायरिया कैंपेन की पखवाड़ा एवं आपदा प्रबंधन  से निपटने हेतु पूर्व तैयारी करने, मितानिनों को पर्याप्त दवाईया प्रदान करने,मलेरिया डेंगू की रोकथाम हेतु जनजागरूकता हेतु प्रचार प्रसार करने समस्त पोर्टल की रियल डाटा एंट्री करने तथा एनसीडी प्रोग्राम अंतर्गत सभी 12 पैकेज ऑफ़ सर्विस आम संस्थाओ में सुनिश्चित करे एवं सीएचओ के माध्यम से मॉनिटरिंग एवं डाटा एंट्री सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गये। कार्य में कम प्रगति वाले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवम कार्य न करने वाले कर्मचारियों पर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन एल इजारदार एवं सेक्टर इंचार्ज मुकेश साहू स्वास्थ्य विभाग के सेक्टर सुपरवाइजर,सेक्टर के समस्त सीएच्ओ,आरएच्ओ  उपस्थित रहे।

Author Profile

Chuneshwar Sahu
Chuneshwar Sahu
MO.7974536583
OFFICE -बिलासपुर रोड प्रतापगंज गोंडवाना भवन के पास वार्ड क्रमांक 2 सारंगढ़