कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने ली समय सीमा की बैठक
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 17 जून 2025/ कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, जनशिकायत पीजीएन व पीजी पोर्टल से प्राप्त आवेदनों के निराकरण समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूलों में नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ हो गया है इसलिए सभी स्कूल समय में खुले, शिक्षक और विद्यार्थियों की उपस्थिति ठीक रहे। सभी शिक्षक गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई कराएं। सभी एसडीएम, तहसीलदार, बीईओ, डीईओ, और बीआरसी नियमित रूप से स्कूल, आश्रम, छात्रावास व आंगनबाड़ियों का नियमित निरीक्षण करें।
कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने जिले में सहकारी समितिवार खाद बीज की समिति वाली जानकारी लेकर डीएमओ और कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किए कि खाद, बीज सभी स्थानों में समान अनुपात में वितरित हो। प्राइवेट दुकानों में कहीं भी काला बाजारी, दोगुना दाम में कोई ना बेचे। इसके लिए एसडीएम, तहसीलदार को नियमित रूप से प्राइवेट खाद बीज दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। बैठक में कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने मौसमी बीमारी की रोकथाम की तैयारी, सभी ऑफिस में स्मार्ट मीटर लगाने, वृहद वृक्षारोपण की कार्य योजना बनाने व 21 जून को होने वाले विश्व योग दिवस की तैयारी की समीक्षा किए।
Author Profile

-
MO.7974536583
OFFICE -बिलासपुर रोड प्रतापगंज गोंडवाना भवन के पास वार्ड क्रमांक 2 सारंगढ़
Latest entries
छत्तीसगढ़December 4, 2025सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 76.75 लाख रूपये का 2476 क्विंटल अवैध धान जप्त
छत्तीसगढ़December 3, 2025कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने कई धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
छत्तीसगढ़December 3, 2025कलेक्टर डाॅ कन्नौजे के निर्देश, धान खरीदी केन्द्र के गेट में धान की नमी जांच करें
छत्तीसगढ़December 2, 2025सारंगढ़ भारत माता चौक में कांग्रेस ने ईडी कार्रवाई के विरोध में किया पुतला दहन
