कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने रात 10 बजे किया प्री और पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास सरसीवा का आकस्मिक निरीक्षण


ड्यूटी में अनुपस्थित अधीक्षक, चौकीदार को नोटिस जारी करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

50 सीटर छात्रावास में केवल 8 बच्चे मिले उपस्थित

छात्रावास में बच्चे स्वयं शिकायत किए, खाने के लिए थाली नहीं

कलेक्टर के रात में निरीक्षण करने से अधिकारी कर्मचारी में हड़कंप

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 9 नवंबर 2025/ कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने तहसीलदार आयुष तिवारी के साथ रविवार रात 10 बजे जिले के सरसीवा स्थित प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने छात्रावास के बच्चों से मुलाक़ात कर हालचाल जाना। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सभी व्यवस्था का जायजा लिया। छात्रावास में आश्रम अधीक्षक और चौकीदार के अनुपस्थित मिलने पर कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए। डॉ कन्नौजे ने कक्षा दसवीं और बारहवीं के बच्चों से पढ़ाई, खाने और अन्य व्यवस्था के संबंध जानकारी लिया। बच्चों ने बताया की खाने के लिए थाली की कमी है। कलेक्टर ने जाँच अधिकारी को सभी का जांचकर बिंदुवार प्रतिवेदन एवं कमी दूर करने के बाद की फोटोग्राफ प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है किअधीक्षक प्री मैट्रिक अनु जाति बालक छात्रावास सरसीवा भूषण रॉय है। वहीं पोस्ट मेट्रिक केअधीक्षक नरेंद्र कुमार साहू है। कलेक्टर के रात में निरीक्षण करने से अधिकरी कर्मचारी में हड़कंप मचा है।

Author Profile

Chuneshwar Sahu
Chuneshwar Sahu
MO.7974536583
OFFICE -बिलासपुर रोड प्रतापगंज गोंडवाना भवन के पास वार्ड क्रमांक 2 सारंगढ़