थाना सरसीवां और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्ज कराई गई शिकायत

सारंगढ़-बिलाईगढ़: ग्राम पिपरडूला निवासी कशीश जांगड़े ने थाना सरसीवां और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपने परिवार के खिलाफ हो रहे सामाजिक बहिष्कार और प्रताड़ना के मामले में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, गांव के निवासी सुंदरलाल अजय द्वारा उनके परिवार को सामाजिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।सुंदरलाल द्वारा ₹100000 का मांग किया गया था , पिपरडूला से रामनगर पिपरडूला में बसने का व मांग पूरा नहीं करने पर इस प्रकार का कृत्य करवाया जा रहा है। हाल ही में समारू लहरे के देहांत कार्यक्रम में आमंत्रण पर रोक लगाया
शिकायतकर्ता कशीश जांगड़े ने बताया कि सुंदरलाल अजय ने गांववालों पर उनके परिवार को किसी भी सामाजिक या पारिवारिक कार्यक्रमों में आमंत्रित न करने का दबाव बनाया है। इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि सुंदरलाल और उनके समर्थक उनके परिवार के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं, जिससे उन्हें समाज से अलग-थलग किया जा सके।
इससे पहले भी, पिछले वर्ष उनकी बहन की शादी के दौरान बारात में व्यवधान उत्पन्न करने की घटना भी सामने आई थी, जब सुंदरलाल अजय ने बारात की गाड़ियों को रोककर डीजे बंद करवा दिया और बारातियों को धमकाया। इस कारण शादी समारोह में बाधा आई और परिवार को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा।
कशीश जांगड़े ने बताया कि यदि उनके परिवार के साथ भविष्य में कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सुंदरलाल अजय और उनके अनुयायियों की होगी।
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस गंभीर मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की जा रही है ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़May 29, 2025समाधान शिविर से नागरिकों की बंधी है उम्मीद
कोरबाMarch 17, 2025हितानंद अग्रवाल का बयान कहा पार्टी से बड़ा कोई नही,फर्जी ऑडियो से बदनाम करने की कोशिश
सारंगढ़-बिलाईगढ़March 10, 2025ग्राम पंचायत चांटीपाली में कंतलाल यादव निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित
सारंगढ़-बिलाईगढ़March 10, 2025पुलिस कर्मी की सड़क हादसे में गई जान
