सारंगढ़-बिलाईगढ़, 16 मई 2024/ डेंगू दिवस के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धर्मेश साहू के निर्देश तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अवधेश पाणिग्राही के मार्गदर्शन में जिले भर के स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा “समुदाय की सहभागिता से, डेंगू नियंत्रण करें” थीम के साथ विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत स्वास्थ्य अमले के कर्मचारियों एवं मितानिनों के द्वारा दीवारों में डेंगू के संबंध में नारा लेखन, सामुदायिक स्तर पर आईईसी वितरण, पानी के ठहराव वाले जगह को पाटना एवं लार्वा मुक्त करने सहित समूह बैठक कर लोगों को डेंगू की प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया। वहीं जिला स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ के सभा कक्ष में समस्त खंड चिकित्सा अधिकारियों, खंड कार्यक्रम प्रबंधकों, विकासखंड डाटा प्रबंधकों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधिकारियों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत जेएसए के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में डॉ अवधेश पाणिग्राही द्वारा डेंगू बीमारी के कारण, इसके कारक मच्छर, परजीवी, फैलने के तरीके, कन्फर्मेशन हेतु आधिकारिक जांच, रोकथाम एवं उपचार पर विस्तृत जानकारी दी गई। डॉ अवधेश पाणिग्राही ने बताया कि कुछ दिनों बाद मानसून के आगमन के साथ ही जगह-जगह पानी के ठहराव होने से विभिन्न प्रजाति के मच्छर पनपने लगते हैं, जिसमें एडीज प्रजाति के मच्छर का भी जनन होता है, जिसके काटने से डेंगू होने की संभावना होता है। ऐसे में सभी लोग अपने आसपास पानी जमा होने ना दे एवं पानी का ठहराव को रोक पाना संभव न हो तो समय-समय पर उसमें पुराने तेल या अन्य कीटनाशक डालकर लार्वा रोधी करते रहे। मच्छर के सीजन विशेष कर बरसात के दिनों में पूरे आस्तीन के कपड़े पहनें एवं घरों में मच्छररोधी अगरबत्तियों के साथ सोने के समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। इसके पश्चात भी यदि किसी व्यक्ति को डेंगू होने की संदेह हो, तो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जांच कराएं तथा उपचार कराएं। जिला स्तरीय कार्यशाला में डॉ आर एल सिदार बीएमओ सारंगढ़, डॉ पुष्पेंद्र वैष्णव बीएमओ बिलाईगढ़, डॉ संजय पटेल बीएमओ बरमकेला, श्री नंदलाल इजारदार जिला कार्यक्रम प्रबंधक, अविनाश वाल्टर जिला मलेरिया निरीक्षक, रोशन सचदेव जिला समन्वयक आयुष्मान सहित जिला के समस्त विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, विकासखंड डाटा प्रबंधक, सेक्टर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं जेएसए उपस्थित थे।

Author Profile

-
MO.7974536583
OFFICE -बिलासपुर रोड प्रतापगंज गोंडवाना भवन के पास वार्ड क्रमांक 2 सारंगढ़
Latest entries
छत्तीसगढ़December 4, 2025सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 76.75 लाख रूपये का 2476 क्विंटल अवैध धान जप्त
छत्तीसगढ़December 3, 2025कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने कई धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
छत्तीसगढ़December 3, 2025कलेक्टर डाॅ कन्नौजे के निर्देश, धान खरीदी केन्द्र के गेट में धान की नमी जांच करें
छत्तीसगढ़December 2, 2025सारंगढ़ भारत माता चौक में कांग्रेस ने ईडी कार्रवाई के विरोध में किया पुतला दहन
