दिव्यांगजन विशेष स्कूल और सियान सदन में दीपावली पर्व मनाया गया …


” हीरा देवी निराला समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत “
सारंगढ़ । पान पानी पालगी की संस्कार नगरी सारंगढ़ में संचालित दिव्यांगजन विशेष स्कूल और सियान सदन कुधरी में इस वर्ष दीपावली का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया । यह संस्थान प्रांजल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा संचालित है जो समाज कल्याण विभाग द्वारा पंजीकृत और मान्यता प्राप्त है वहीं इसके संचालक श्रीमती हीरा देवी निराला के द्वारा संचालित हो रही है । दिव्यांगजन विशेष स्कूल में जो बच्चे सुन नहीं सकते बोल नहीं सकते और देख नहीं सकते ऐसे विद्यार्थी यहां इस स्कूल में रहकर पढ़ते हैं वहीं सियान सदन में वृद्ध जन रहते हैं । इस दीपावली त्यौहार को हर्षोल्लास से मनाया गया दीप प्रज्वलित कर परिसर सजाए गए और पूजा अर्चना कर खुशी के साथ मिलकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशिया बांटे। हीरादेवी निराला इस खुशी के पल में स्कूल और सियान सदन में अपना प्यार बांटते रहे । विशेष स्कूल को संचालित हो रहे 19 वर्ष हो गए यहां बच्चे रहकर समाज के मुख्य धारा से जोड़ने के गुर सीखने के साथ साथ शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं ।वही सियान सदन को संचालित हो रहे 13 वर्ष हो  गए जहां वृद्धजन अपने परिवार की तरह रह रहे हैं ।  यह दोनों स्थान शहर के कोलाहल से दूर है। प्राजंल वेलफेयर फाउंडेशन की संचालिका श्रीमती हीरादेवी निराला समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत का कार्य कर रही है ।उनकी यह कार्य समाज के लिए नई सोच को बढ़ावा दे रही है । हीरादेवी निराला उनकी इस सेवा कार्य के लिए मंचों से नारी सशक्तिकरण  के लिए सम्मानित हुई है । समाज सेवा के लिए भी जानी जाती है । नव सृजित सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिला का नाम रोशन कर रही हैं । समाज के लिए यह उनका कार्य सराहनीय है ।

Author Profile

Chuneshwar Sahu
Chuneshwar Sahu
MO.7974536583
OFFICE -बिलासपुर रोड प्रतापगंज गोंडवाना भवन के पास वार्ड क्रमांक 2 सारंगढ़