सारंगढ़ बिलाईगढ़, 14 जून 2024/ प्रभावित नागरिकों को आकस्मिक बाढ़ आपदा के समय तत्काल राहत देने के लिए टीम और उसके सामग्री को तैयार रहने के उद्देश्य से कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर जिले के टिमरलगा क्षेत्र के घाट पर बाढ़ आपदा बचाव टीम ने महानदी में अभ्यास किया। अभ्यास के दौरान ई-नौकायान के सभी इंजन को चालू कर और महानदी के पानी में चलाकर परीक्षण किया गया। इस दौरान प्रभारी एसडीएम सारंगढ़ अनिकेत साहू, तहसीलदार आयुष तिवारी और नागरिकों ने ई-नौकायान में बैठकर महानदी में मॉकड्रिल का निरीक्षण किया। नगर सैनिक टीम के सदस्यों ने बताया कि ड्रम, पानी बॉटल, तेल के प्लास्टिक डिब्बा आदि का उपयोग कर नागरिक आपदा के समय कैसे बचा सकते हैं। डूबते हुए व्यक्ति को कैसे बचाया जा सकता है। जब हम पानी में डूब रहे होते हैं तो और हमें तैरना नहीं आता तो बचाव के लिए स्थानीय जुगाड़ के तौर पर खाली तेल के प्लास्टिक डब्बों को बांधकर उसे लाइफ जैकेट के तौर पर उपयोग कर सकते हैं। इस अवसर पर टीम का नेतृत्व कर रहे निरीक्षक एस .के होता के अधीन 17 नगर सैनिको ने अभ्यास किया।
अभ्यास में एक ई-नौकायान, 6 इंजन, 15 नग लाइफबॉय ट्यूब, 15 नग लाइफ जैकेट, 02 नग लोहे का एंकर (गहराई में डूबे इंसान या वस्तु को बाहर निकालने के लिए) 02 नग रपटा 1 नग का उपयोग किया गया।

Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़May 29, 2025समाधान शिविर से नागरिकों की बंधी है उम्मीद
कोरबाMarch 17, 2025हितानंद अग्रवाल का बयान कहा पार्टी से बड़ा कोई नही,फर्जी ऑडियो से बदनाम करने की कोशिश
सारंगढ़-बिलाईगढ़March 10, 2025ग्राम पंचायत चांटीपाली में कंतलाल यादव निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित
सारंगढ़-बिलाईगढ़March 10, 2025पुलिस कर्मी की सड़क हादसे में गई जान
