जनसंपर्क की कार्यप्रणाली और सरकारी कार्यक्रमों की सूचना के विषय में की चर्चा
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ आज प्रेस क्लब एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के पत्रकारों ने जिला कलेक्ट पहुंचकर जनसंपर्क विभाग की कार्यप्रणाली और पत्रकार हितों की सुरक्षा के विषयों पर जिले के संवेदनशील कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू से मुलाकात की।
वरिष्ठ पत्रकार अब्बास अली सैफी, प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक थवाईत और श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष गोल्डी नायक के साथ पत्रकार साथियों ने जिला कलेक्टर के समक्ष अपनी बातें रखी। सीएम कार्यक्रम में पत्रकारों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाते हूए चिन्हांकित पत्रकारों को पास देने जनसंपर्क के ग्रुप से पत्रकारों को मनमाने ढंग से ऐड करने और फिर मनमाने ढंग से निकालने, फिर ऐड करने जैसे कई गंभीर विषयों पर चर्चा हुई। पत्रकारों ने पत्रकार साथियों के मान सम्मान देने और निस्वार्थ निष्पक्ष समाचारों के संकलन जैसे विषयों से अवगत कराते हुए पत्रकार हित की चर्चा की। जिला कलेक्टर ने उक्त विषयों पर पत्रकारों की बात सुनी उन्हें आश्वासत किया और कहा कि आपकी मेहनत और सहयोग हमेशा मिला है और भविष्य में आपकी बातों को विचार करते हुए जिले की विकास के लिए बैठक कर एक साथ मिलकर हम सब प्रयासत रहेंगे।
उक्त अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अब्बास अली सैफी प्रदेश उपाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ दीपक थवाईत प्रेस क्लब जिलाअध्यक्ष सारंगढ़, गोल्डी नायक जिलाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़, योगेश कुर्रे, संतोष चौहान, कैज़ार हुसैन, गोपेश महाराज, टार्जन महेश, कमल चौहान, मुकेश जोल्हे, लक्ष्मी यादव, कमलेश चौहान,कशिश जांगड़े, चुनेश्वर साहू, मिलन महंत , हसन अली, अरुण निषाद इत्यादि पत्रकार साथी शामिल रहे।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़May 29, 2025समाधान शिविर से नागरिकों की बंधी है उम्मीद
कोरबाMarch 17, 2025हितानंद अग्रवाल का बयान कहा पार्टी से बड़ा कोई नही,फर्जी ऑडियो से बदनाम करने की कोशिश
सारंगढ़-बिलाईगढ़March 10, 2025ग्राम पंचायत चांटीपाली में कंतलाल यादव निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित
सारंगढ़-बिलाईगढ़March 10, 2025पुलिस कर्मी की सड़क हादसे में गई जान
