ग्राम पंचायत रेड़ा के लिम्हा तालाब गहरीकरण कार्य प्रगतिरत

सारंगढ़ 16 मई 2024/ सारंगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रेड़ा के लिम्हा तालाब गहरीकरण कार्य 9 लाख 51 हजार रूपए में स्वीकृत हुआ है जिसका कार्य 6 मई 2024 को प्रारंभ हुआ है। इस कार्य में 358 मजदूरों को मस्टररोल जारी किया गया था जिसमें 245 मजदूर कार्य कर रहे थे। मजदूरों का गोदी का साइज 17 बाई 17 बाई 5 का दिया गया था, जिसमें दो लोगों को मजदूरी 243 रुपए के दर से दिया जाना था परंतु 6 मई से 11 मई 2024 तक मास्टर रोल का मूल्यांकन तकनीकी सहायक चंद्रमणि पोर्ते द्वारा किया गया, जिसके तहत 50 मजदूरों के द्वारा गोदी की साइज बराबर नहीं की गई थी, जिसके कारण राशि में कटौती हेतु तकनीकी सहायक द्वारा बोला गया तथा अच्छी तरह गोदी करने की समझाइए दी गई परंतु लगभग 40 से 45 मजदूरों के द्वारा बुधवार 15 मई 2024 को सुबह 8 बजे राशि कटौती को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया, जिसकी सूचना प्राप्त होने पर तकनीकी सहायक एवं ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा घटना स्थल में मजदूरों को गोदी के संबंध समझाइस दी गई और गोदी को पूरा करने को कहा गया है, ताकि राशि की कटौती न हो जिस पर सभी मजदूरों ने हामी भरकर कार्य करना चालू कर दिया है। 16 मई 2024 को भी 221 मजदूरों ने तालाब गहरीकरण कार्य किया। वर्तमान में किसी प्रकार की विवाद की स्थिति नहीं है।

Author Profile

Chuneshwar Sahu
Chuneshwar Sahu
MO.7974536583
OFFICE -बिलासपुर रोड प्रतापगंज गोंडवाना भवन के पास वार्ड क्रमांक 2 सारंगढ़