सीपीएम महाविद्यालय द्वारा गाताडीह में एनएसएस शिविर


सारंगढ़ । सी.पी.एम. कला एंव विज्ञान महाविद्यालय सारंगढ़ के एनएसएस. इकाई के द्वारा 7 दिवसीय  विशेष शिविर के आयोजन का दिनांक 14 नवंबर 24 को प्राशा , माशा. गाताडीह सारंगढ़ में उद्घाटन किया गया , जिसमे सीपीएम. कला एंव विज्ञान महाविद्यालय सारंगढ़ के चेयरमैन केके. जायसवाल, कार्यक्रम अधिकारी दीपक सिंह ठाकुर, सहायक कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सपना श्रीवास व सुश्री चंदा टंडन तथा गांव के गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए। सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर जायसवाल जी के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा समस्त स्वयं सेवक के प्रशंसनीय उत्साह के बीच सात दिवसीय शिविर को गति मिली।

Author Profile

Chuneshwar sahu