मांग पूर्ण न होने प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन होगा
सारंगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित आंगनबाड़ी कर्मियों ने अपनी 8 प्रमुख मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
आंगनबाड़ी संघ की प्रमुख मांगों में नियमितीकरण, न्यूनतम जीने लायक वेतन, सेवा निवृत्ति के बाद पेंशन और ग्रेच्युटी, समूह बीमा योजना, अनुकंपा नियुक्ति, महंगाई भत्ता, पदोन्नति और गरम भोजन के लिए गैस सिलेंडर एवं चूल्हा प्रदान करना शामिल है।

संघ ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें शीघ्र पूरी नहीं की गईं, तो यह विरोध प्रदेश स्तर पर विस्तारित होगा। प्रदर्शन के दौरान आंगनबाड़ी कर्मियों ने सरकार से अपनी मांगों पर ध्यान देने और जल्द समाधान की अपील की।

धरना स्थल पर एकत्रित भीड़ ने नारेबाजी करते हुए अपनी एकता और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया, जिससे उनकी मांगों को लेकर समाज और प्रशासन में गहरी चर्चा हो रही है।
Author Profile

-
MO.7974536583
OFFICE -बिलासपुर रोड प्रतापगंज गोंडवाना भवन के पास वार्ड क्रमांक 2 सारंगढ़
Latest entries
छत्तीसगढ़December 4, 2025सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 76.75 लाख रूपये का 2476 क्विंटल अवैध धान जप्त
छत्तीसगढ़December 3, 2025कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने कई धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
छत्तीसगढ़December 3, 2025कलेक्टर डाॅ कन्नौजे के निर्देश, धान खरीदी केन्द्र के गेट में धान की नमी जांच करें
छत्तीसगढ़December 2, 2025सारंगढ़ भारत माता चौक में कांग्रेस ने ईडी कार्रवाई के विरोध में किया पुतला दहन
