सारंगढ़। जिला मुख्यालय के गांव ग्राम पंचायत चंदाई में प्रभु राम के दूत हनुमान की मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा ।हनुमान जयंती के पूर्व संध्या गांव में बाजे गाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गईं ।गांव में उत्साह रहा माहोल ।हनुमान भक्तों ने उत्सुकता के साथ शोभा यात्रा में शामिल होकर धर्म की रक्षा का संकल्प लिए।
हनुमान जयंती पर आज विधि विधान के साथ मूर्ति स्थापित किया गया । हनुमान को भगवान प्रभु श्री राम का दूत कहा जाता है। हनुमान के उपासक घर से मंदिर तक उनकी प्रतिमा स्थापित करते है। हनुमान को बल बुद्धि का देव माना जाता है उनकी पूजा अर्चना करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं इस मान्यता से घर घर में हनुमान की पूजा होती है ।चंदाई गांव में प्राण प्रतिष्ठा के साथ हनुमान की मंदिर में मूर्ति स्थापित किया गया। लोगों में आस्था के साथ मूर्ति स्थापना के बाद पूजा अर्चना करने गांव के लोग पहुंचे हुए थे ।वही हनुमान के उपासकों ने उत्साह रहा । जिसमे भव्य रूप से भंडारा का आयोजन किया गया वही समस्त ग्राम पंचायत के नागरिक उपस्थित रहे
Author Profile

-
MO.7974536583
OFFICE -बिलासपुर रोड प्रतापगंज गोंडवाना भवन के पास वार्ड क्रमांक 2 सारंगढ़
Latest entries
छत्तीसगढ़December 4, 2025सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 76.75 लाख रूपये का 2476 क्विंटल अवैध धान जप्त
छत्तीसगढ़December 3, 2025कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने कई धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
छत्तीसगढ़December 3, 2025कलेक्टर डाॅ कन्नौजे के निर्देश, धान खरीदी केन्द्र के गेट में धान की नमी जांच करें
छत्तीसगढ़December 2, 2025सारंगढ़ भारत माता चौक में कांग्रेस ने ईडी कार्रवाई के विरोध में किया पुतला दहन
