प्रेस क्लब कर रहा जिला प्रशासन के समस्त कार्यक्रमो का विरोध, जनसंपर्क की कार्यप्रणाली नागवार गुजर रही

सारंगढ़ – विगत कुछ दिनों से प्रेस क्लब सारंगढ़-बिलाईगढ़ ने जिला प्रशासन के सभी कार्यक्रमों का बहिष्कार कर दिया है। प्रेस क्लब का आरोप है कि जनसंपर्क विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में पत्रकारों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। इस संबंध में प्रेस क्लब ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, लेकिन अब तक इस कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं हुआ है।

नाराज प्रेस क्लब ने अब धरना-प्रदर्शन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पत्रकारों का कहना है कि जब तक निष्पक्षता सुनिश्चित नहीं होती, उनका यह विरोध जारी रहेगा।

Author Profile

Chuneshwar sahu