सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के भटगांव विश्राम गृह में जिला प्रेस क्लब की विस्तार के लिए एक बैठक आहूत की गई, जिसमें प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष दीपक थवाईत, सचिव किशोर मनहर, उपाध्यक्ष रवि तिवारी सहित हेमंत बंजारे शामिल हुए। जिन्होंने प्रेस क्लब की गठन व उनके महत्त्व को पत्रकार साथियों के समक्ष रखा तांकि प्रेस क्लब की महतव को समझ सकें। इस बैठक में बिलाईगढ़ विधानसभा के सरसींवा, भटगांव, और बिलाईगढ़ के पत्रकार साथी मौजूद रहे। पत्रकार साथियों ने पत्रकारिता से जुड़े मुद्दों के साथ-साथ कई जन समस्याओं पर भी गहन चर्चा और परिचर्चा किया और जिला प्रेस क्लब का सदस्य बनने व विस्तार करने अपनी सहमति जताई।
बतादें बैठक में प्रमुख रूप से राजू निराला, बसंत सोनी, संदीप पटेल, जगनथिया साहू, कशिश जांगड़े, गुरुदेश्वर यादव(मोनू) सहित अन्य कई पत्रकारों की उपस्थिति रही।

Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़May 29, 2025समाधान शिविर से नागरिकों की बंधी है उम्मीद
कोरबाMarch 17, 2025हितानंद अग्रवाल का बयान कहा पार्टी से बड़ा कोई नही,फर्जी ऑडियो से बदनाम करने की कोशिश
सारंगढ़-बिलाईगढ़March 10, 2025ग्राम पंचायत चांटीपाली में कंतलाल यादव निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित
सारंगढ़-बिलाईगढ़March 10, 2025पुलिस कर्मी की सड़क हादसे में गई जान
