सरिया पुलिस द्वारा  ग्राम डुमरसिंघा में मोटरसाइकिल सहित 02 अवैध शराब परिवहनकर्ता को किया गया गिरफ्तार


थाना सरिया दिनांक 6/9/2025
आरोपीयों से कुल 40 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब किया गया जप्त आरोपी का नाम – 1) शिवकुमार सारथी पिता पालूराम सारथी उम्र 28 वर्ष सा बड़े नवापारा,थाना सरिया, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़
2) संतोष चौहान पिता रामलाल चौहान उम्र 23 वर्ष सा बड़े नवापारा थाना सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़
पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति निमिषा पांडे,  उप पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी प्रमोद यादव के कुशल नेतृत्व में थाना सरिया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 40 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 02आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है ।

दिनांक 05/09/25 को  दौरान पेट्रोलिंग मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक बजाज सीटी 100 मोटर सायकल मे भारी मात्रा में  उड़ीसा से अवैध कच्ची महुआ शराब लेकर बड़े नवापारा तरफ आ रहे है की सूचना पर ग्राम डुमरसिंघा, बादीमुड़ा तालाब के पास घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को रंगे हाथ शराब के साथ पकड़ा गया।

आरोपी शिव सारथी और संतोष चौहान के कब्जे से 20–20 लीटर के दो जरीकेन में भरा कुल 40 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब  कीमती 8000रू, एक  बजाज सीटी 100 मोटर सायकल कीमती ₹15000  जुमला कीमती 23000 रु को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2),59 (क)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, सउनि सुमन चौहान, आर. श्रवण टंडन,दिलीप स्नेही,ताराचंद , नर्मदा यादव ,और समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Author Profile

Chuneshwar Sahu
Chuneshwar Sahu
MO.7974536583
OFFICE -बिलासपुर रोड प्रतापगंज गोंडवाना भवन के पास वार्ड क्रमांक 2 सारंगढ़