सारंगढ़ बिलाईगढ़, 24 जनवरी 2025/त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 हेतु जनपद पंचायत बरमकेला के सभाकक्ष में एसडीएम प्रखर चंद्राकर द्वारा जनपद पंचायत बरमकेला के अंतर्गत नाम निर्देशन की प्रक्रिया 27 जनवरी से प्रारंभ होगी। इसी के तहत गुरुवार को जनपद पंचायत बरमकेला के सभाकक्ष में 4 बजे क्लस्टर प्रभारी ,सहायक रिटर्निग ऑफिसर, पटवारी, सचिव एवं व्याख्याता के साथ प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन लोधिया, कटंगपाली अ , सुखापाली, लुकापारा, देवगांव, खोरीगांव, हट्टापाली, लेन्धरा, तौंसीर, सामुदायिक भवन डोंगरीपाली को 10 क्लस्टर बनाए गए हैं। इनमें पंच एवं सरपंच का नाम निर्देशन की प्रक्रिया के लिए क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए सुविधा प्रदान करने के लिए बनाया गया है। इस प्रशिक्षण अवसर पर शनिराम पैंकरा तहसीलदार बरमकेला, मोहनलाल साहू नायब तहसीलदार बरमकेला, अजय पटेल सीईओ, राजकुमार पटेल प्राचार्य, पवन नायक सहित पटवारी, पंचायत सचिव और व्याख्याता उपस्थित थे।

Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़May 29, 2025समाधान शिविर से नागरिकों की बंधी है उम्मीद
कोरबाMarch 17, 2025हितानंद अग्रवाल का बयान कहा पार्टी से बड़ा कोई नही,फर्जी ऑडियो से बदनाम करने की कोशिश
सारंगढ़-बिलाईगढ़March 10, 2025ग्राम पंचायत चांटीपाली में कंतलाल यादव निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित
सारंगढ़-बिलाईगढ़March 10, 2025पुलिस कर्मी की सड़क हादसे में गई जान
