सारंगढ़। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी सूची में सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष बनाए गए ताराचंद देवांगन का सारंगढ़ भारत माता चौक में जोरदार और भव्य स्वागत किया गया कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।

भारत माता चौक सारंगढ़ में हुए स्वागत समारोह में पूर्व विधायक पदमा घनश्याम मनहर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। जिनमें प्रमुख रूप से रामनाथ सिदार, उमेश केशरवानी, रमेश खूँटे, संतोष, पवन अग्रवाल, अंजन केशरवानी, नंद किशोर अग्रवाल, मीतेन्द्र यादव, वीजेंद्र गुड्डू, हेमंत चंद्रा, सुरज तिवारी, गोल्डी नायक, राकेश जाटवर, राजेंद्र वारे, अंकित भारद्वाज, सुनील वारे, सिद्धू खूँटे, वसीम, विक्की पटेल, धीरज यादव, नीतीश बंजारे, सतीश श्रीवॉश, दीपक साहू राजु यादव आकाश पांडे,

इसके बाद सारंगढ़ के ऐतिहासिक गीरी विलास महल में स्वागत मेनका देवी सिंह, परिवेश मिश्रा, पुष्पा देवी सिंह और कुलीषा मिश्रा ने ताराचंद देवांगन को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया। साथ ही नरेश नगर वसियो ने और नरेश नगरवासी उपस्थित रहे।

नव–नियुक्त जिला अध्यक्ष ताराचंद देवांगन ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए संगठन को मजबूत बनाने और जनहित के लिए समर्पित रूप से काम करने
Author Profile

-
MO.7974536583
OFFICE -बिलासपुर रोड प्रतापगंज गोंडवाना भवन के पास वार्ड क्रमांक 2 सारंगढ़
Latest entries
छत्तीसगढ़December 4, 2025सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 76.75 लाख रूपये का 2476 क्विंटल अवैध धान जप्त
छत्तीसगढ़December 3, 2025कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने कई धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
छत्तीसगढ़December 3, 2025कलेक्टर डाॅ कन्नौजे के निर्देश, धान खरीदी केन्द्र के गेट में धान की नमी जांच करें
छत्तीसगढ़December 2, 2025सारंगढ़ भारत माता चौक में कांग्रेस ने ईडी कार्रवाई के विरोध में किया पुतला दहन
