
सारंगढ बिलाईगढ़, 23 नवंबर 2024/काशी विश्वनाथ और सोमनाथ जैसे कई केदार से काशी तक के प्राचीन हिंदू मंदिरों का जीर्णोद्धार करने वाली रानी अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर नगर पंचायत भटगांव स्थित श्री प्रे.भु.प्र.सिंह शासकीय उच्चतर माद्यमिक विद्यालय (सेजेस) में पुण्यश्लोक लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की 300वां जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पुण्यश्लोक लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर त्रिशताब्दी जन्मजयंती समारोह समिति जिला अध्यक्ष ग्रँथपाल डॉ. गिरीश शंकर वैष्णव ने रानी अहिल्याबाई होल्कर को याद करते हुए कहा कि वह कुशल शासक, सबको साथ लेकर चलने वाली थी। उन्होंने कभी अपनी प्रजा से भेदभाव नहीं किया। डॉ.गिरीश शंकर वैष्णव ने देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के मौके पर कार्यक्रम में शामिल लोगों को उनकी महानता बताई। उन्होंने कहा कि पुण्यश्लोक लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर की त्रिशताब्दी का यह वर्ष ख़ास है। उनके चरित्र को आदर्श बताते हुए कहा कि दुर्भाग्य से उनको वैधव्य प्राप्त हुआ, लेकिन एक अकेली महिला होने के बावजूद उन्होनें अपने बड़े राज्य को अच्छे से संभाला उन्होंने अपनी प्रजा का ध्यान रखा। देश के हिंदू तीर्थ स्थलों के पुनर्निर्माण करने के कारण पुण्य श्लोक कहा गया तथा अनेक लोक कल्याणकारी कार्य करने के कारण लोक माता कहा गया । वहीं कार्यक्रम में पुण्यश्लोक लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी जन्मजयंती समारोह समिति जिला अध्यक्ष ग्रँथपाल डॉ. गिरीश शंकर वैष्णव, श्री प्रेम भुवन प्रताप सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय(सेजेस) भटगांव के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश रघु, बालवाड़ी ब्लॉक नोडल शिक्षक संजीव राजेत्री, प्रभारी प्राचार्य गिरजा शंकर धिवर, पत्रकार रामदुलार साहू, पार्षद प्रतिनिधि लीलाधर वैष्णव,शिक्षक लक्ष्मण नामदेव, प्रियतम भारद्वाज, श्रीमती चौहान मेडम एवं सैकड़ों की संख्या में अध्य्यनरत छात्र छात्राएं उपस्थित थे।


Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़May 29, 2025समाधान शिविर से नागरिकों की बंधी है उम्मीद
कोरबाMarch 17, 2025हितानंद अग्रवाल का बयान कहा पार्टी से बड़ा कोई नही,फर्जी ऑडियो से बदनाम करने की कोशिश
सारंगढ़-बिलाईगढ़March 10, 2025ग्राम पंचायत चांटीपाली में कंतलाल यादव निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित
सारंगढ़-बिलाईगढ़March 10, 2025पुलिस कर्मी की सड़क हादसे में गई जान
