जिम्मेदार कौन? ट्रिप के लालच में चली गई युवक की जान, ट्रैक्टर मालिकों पर उठे सवाल
सरसीवां (सारंगढ़-बिलाईगढ़)।
थाना सरसीवां क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। यह हादसा इतना भीषण था कि युवक का सिर फट गया और मौके पर ही उसकी हालत गंभीर हो गई। घायल अवस्था में पुलिस द्वारा तत्काल गाताडीह उपस्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
मृत युवक की पहचान तनिष टंडन (निवासी ग्राम भिनोदी) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में जेसीबी के माध्यम से मुरूम व मिट्टी लोडिंग का कार्य चल रहा था। उसी दौरान यह हादसा घटित हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर को एक नाबालिग चालक चला रहा था, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

भीड़भाड़ वाले इलाके में बेलगाम रफ्तार, प्रशासन पर उठे सवाल
लोगों का कहना है कि इस प्रकार के निर्माण कार्यों में ट्रिप के आधार पर भुगतान किया जाता है, जिससे चालक अधिक पैसा कमाने के लिए तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं और सुरक्षा नियमों को ताक पर रख देते हैं। नाबालिगों को वाहन चलवाना आम हो गया है, जो बड़े हादसों को न्योता दे रहा है।
ट्रैक्टर व जेसीबी मालिक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोहराई न जाए।
फिलहाल, सरसीवां पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

Author Profile

-
MO.7974536583
OFFICE -बिलासपुर रोड प्रतापगंज गोंडवाना भवन के पास वार्ड क्रमांक 2 सारंगढ़
Latest entries
छत्तीसगढ़December 4, 2025सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 76.75 लाख रूपये का 2476 क्विंटल अवैध धान जप्त
छत्तीसगढ़December 3, 2025कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने कई धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
छत्तीसगढ़December 3, 2025कलेक्टर डाॅ कन्नौजे के निर्देश, धान खरीदी केन्द्र के गेट में धान की नमी जांच करें
छत्तीसगढ़December 2, 2025सारंगढ़ भारत माता चौक में कांग्रेस ने ईडी कार्रवाई के विरोध में किया पुतला दहन
