प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के एग्रीस्टेक परियोजना में कृषकों का बनेगा कृषक आईडी
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 5 दिसंबर 2024/ भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना अंतर्गत एग्रीस्टेक परियोजना के तहत सम्पूर्ण देश में किसान हित में डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से नवाचार किया जा रहा है। एग्रीस्टेक परियोजना अंतर्गत आगामी चरण में सभी कृषि भूमि धारक का कृषि भूमि पहचान पत्र (फॉर्मर आई.डी.) का निर्माण किया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर धर्मेश साहू के मार्गदर्शन में जिला कार्यालय सभाकक्ष में रवि सिंह सीएससी जिला प्रबंधक के द्वारा जिले के सभी सीएससी ऑपरेटर को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख एस.के. टण्डन, अधीक्षक भू-अभिलेख की उपस्थिति में जिले के समस्त लोक सेवा केन्द्रों ऑपरेटर को फॉर्मर रजिस्ट्री का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
फॉर्मर रजिस्ट्री मोबाईल एप्प से किसानों को मिलेगा सुविधा
फॉर्मर रजिस्ट्री मोबाईल एप्प के माध्यम से किसान स्वतः पंजीयन कर सकते हैं या लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से अपना पंजीयन करवा सकते हैं। इस योजना से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, कृषि मशीनीकरण योजना जैसे केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं के लिए किसानों को सीधा लाभ प्राप्त हो सकेगा।

Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़May 29, 2025समाधान शिविर से नागरिकों की बंधी है उम्मीद
कोरबाMarch 17, 2025हितानंद अग्रवाल का बयान कहा पार्टी से बड़ा कोई नही,फर्जी ऑडियो से बदनाम करने की कोशिश
सारंगढ़-बिलाईगढ़March 10, 2025ग्राम पंचायत चांटीपाली में कंतलाल यादव निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित
सारंगढ़-बिलाईगढ़March 10, 2025पुलिस कर्मी की सड़क हादसे में गई जान
