सारंगढ़-बिलाईगढ़, 16 नवंबर 2025/कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के मार्गदर्शन में जिले के पांच रेत खदानों का लॉटरी बाल दिवस पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बोलिदारों के समक्ष किया गया।पांच खदानों के लिए 328 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें परीक्षण उपरांत सही पाए गए बोलीद्वारों के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया। बोली में एक समान बोली लगाने से टेंडर प्रक्रिया द्वारा लॉटरी सिस्टम अपनाई गई। लॉटरी के दौरान रेत खदान हेतु जिन व्यक्ति को अधिमानी बोलिदार घोषित की गई, उनमें रेत खदान मिर्चीद अ के लिए ललित साहू, ग्राम मिर्चीद ब के लिए सौरभ अग्रवाल, जसपुर के लिए हेमंत, दहिदा के लिए रामानंद, ग्राम बरगांव के लिए रविकांत दुबे हैं।
इसके लिए ऑनलाइन टेंडर से केंद्र सरकार के एसटीसी पोर्टल में मंगाए थे और उसी पोर्टल से लॉटरी निकाले गये। रेत खदान नीलामी का संपादन टेंडर कमेटी सदस्य सहायक खनि अधिकारी बजरंग पैकरा, कोषालय अधिकारी उत्तम सिंह एवं अन्य जिले के खनिज विभाग के कार्यरत अधिकारियों, फील्ड सहायक अनुराग नंद, राजस्व निरीक्षक दीपक पटेल की उपस्थिति में संपन्न कराया गया।

Author Profile

-
MO.7974536583
OFFICE -बिलासपुर रोड प्रतापगंज गोंडवाना भवन के पास वार्ड क्रमांक 2 सारंगढ़
Latest entries
छत्तीसगढ़December 4, 2025सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 76.75 लाख रूपये का 2476 क्विंटल अवैध धान जप्त
छत्तीसगढ़December 3, 2025कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने कई धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
छत्तीसगढ़December 3, 2025कलेक्टर डाॅ कन्नौजे के निर्देश, धान खरीदी केन्द्र के गेट में धान की नमी जांच करें
छत्तीसगढ़December 2, 2025सारंगढ़ भारत माता चौक में कांग्रेस ने ईडी कार्रवाई के विरोध में किया पुतला दहन
