सक्ती जिले के हसौद थाना में लंबे समय से पदस्थ है कई पुलिस कर्मी

यहां थाना प्रभारी जल्द ही बदलते हैं मगर कांस्टेबल हेड कांस्टेबल का हैं डबल तैनाती

सक्ती// जिले के हसौद थाना इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है यहां के थाना प्रभारी तो जल्द ही बदले जाते हैं मगर यहां पर लम्बे समय से पदस्थ कई पुलिस कर्मी अभी भी जमे हुए हैं कई पुलिस कर्मी तो ऐसे हैं जिनका हसौद थाना में डबल तैनाती है और लंबे समय से भी यहां पदस्थ है लंबे समय से रहने का फायदा तो वह खूब उठा रहे हैं सूत्र कहते हैं कि हसौद थाना क्षेत्र में इन लोगों का काफी दबदबा है और कई कांस्टेबल तो ऐसे हैं जो यही सिपाही रहे और यहीं मुंशी बनकर वापस आ गए अच्छी खासी वसूली भी कर रहे हैं हसौद थाना में पदस्थ कई पुलिस कर्मी का स्थानांतरण भी हो चुका है लेकिन अपना जेक लगाकर यहीं लम्बे समय से जमे हुए है सक्ती पुलिस की वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले में संज्ञान लेते हुए लंबे समय से जमे हुए पुलिसकर्मी को यहां से स्थानांतरण करना चाहिए अब देखना यह होगा कि खबर प्रशासन के बाद विभाग कोई कार्यवाही करता है यह मामला ठंडे बस्ते में चली जायेगी।

Author Profile

Chuneshwar Sahu
Chuneshwar Sahu
MO.7974536583
OFFICE -बिलासपुर रोड प्रतापगंज गोंडवाना भवन के पास वार्ड क्रमांक 2 सारंगढ़