एस आई पी एकेडमी इंडिया के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ राज्य प्राडिजी 2025 का आयोजन रायपुर में किया गया। जहां छत्तीसगढ़ सिप अबेकस में पढ़ने वाले लगभग 1000 बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बच्चों को 11 मिनट में 300 चुनौतीपूर्ण गणितीय सवालों को हल करना होता है, और अपने तेज बुद्धि का परिचय देना होता है।
एस आई पी अबेकस सारंगढ़ की हेड रोशनी निर्मलकर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सारंगढ़ सेंटर से 64 बच्चों ने 6 अलग- अलग लेवल में भाग लिया था।
अभिनव कुजुर पिता श्री प्रकाश कुजुर इस प्रतियोगिता में चैंपियन बना साथ ही सृष्टि अग्रवाल, घनिष्ठ कुर्रे, दिव्यांश महेश, अनुभव पन्ना, अनुप्रिया पन्ना और हिमांशु देवांगन अपने अलग-अलग लेवल में फर्स्ट रनर अप रहे एवं रुद्रांश निर्मलकर, वानी अग्रवाल, आस्था टोप्पो, एम्मा श्रुति कुजुर, अनुराग थुरिया, तेजस बंजारे, गौरी अग्रवाल, और भाग्यश्री पटेल अपने अलग-अलग लेवल में सेकेंड रनर अप का ट्राफी जीते। साथ ही उमंग पटेल, दिव्यम केजरीवाल, खिलेश निराला, अनन्या खटकर, शौर्य अग्रवाल प्रज्ञा साहू, नित्या अग्रवाल, आकांक्षा टोप्पो, लब्धि मानिकपुरी, रोहन कुमार पटेल, यश पटेल और नैतिक भुमिजन ने अपने अलग-अलग लेवल में थर्ड रनर अप का ट्राफी जीतकर लाये हैं। चैंपियन अभिनव कुजुर की शिक्षक वसुंधरा यादव चैंपियन गुरु का ट्राफी जीतीं हैं।
सिप अबेकस सारंगढ़ की हेड श्रीमती रोशनी निर्मलकर और उनके साथी शिक्षकों के कठिन परिश्रम से राज्य स्तर पर सारंगढ़ सेंटर को राज्य स्तरीय प्रदर्शन के लिए थर्ड रनर अप का ट्राफी मिला है। इस सारंगढ़ के बच्चों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हमारे सारंगढ़ का सम्मान बढ़ाया है।

Author Profile

-
MO.7974536583
OFFICE -बिलासपुर रोड प्रतापगंज गोंडवाना भवन के पास वार्ड क्रमांक 2 सारंगढ़
Latest entries
छत्तीसगढ़December 4, 2025सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 76.75 लाख रूपये का 2476 क्विंटल अवैध धान जप्त
छत्तीसगढ़December 3, 2025कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने कई धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
छत्तीसगढ़December 3, 2025कलेक्टर डाॅ कन्नौजे के निर्देश, धान खरीदी केन्द्र के गेट में धान की नमी जांच करें
छत्तीसगढ़December 2, 2025सारंगढ़ भारत माता चौक में कांग्रेस ने ईडी कार्रवाई के विरोध में किया पुतला दहन
