
बेखौफ हो करके पीते हैं शराब मंडी के अंदर
सरसीवां / कृषि उपज मंडी भटगांव के उप मंडी सरसीवां, बना शराबियों का मयखाना बना हुआ है। बता दे सरसीवां उप मंडी मे शाम के वक्त शराबियो का मंडी के अंदर शराब पिकर शराब कि बोतलो को तोड व गंदगी फैलाते है, साथ ही. बेखौफ होकर सरकारी जगह का दुरुपयोग किया जा रहा। कौन है *जिम्मेदार इसके पिछे……
सरसीवां मडी सचिव कि लापरवाही
या कहे मंडी सचिव के सरंक्षण में शराबी मंडी अंदर घूस कर शराब पिते है.।
सरकारी कार्यालय या समिती 10 – 5 बजे खुलना रहता है.। 5 बजे के बाद बंद हो जाता परंतु सरसीवा उप मंडी का मुख्य गेट रात रात भर खुला रहता है। जिसका दुरुपयोग…शराबी करते है . ….

मंडी प्रांगण में कल के दिन किसी प्रकार घटना घटित हो व सरकारी संपत्ति का नुकसान होता है. इसके पीछे किसकी जिम्मेदारी होगी।।।।

Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़May 29, 2025समाधान शिविर से नागरिकों की बंधी है उम्मीद
कोरबाMarch 17, 2025हितानंद अग्रवाल का बयान कहा पार्टी से बड़ा कोई नही,फर्जी ऑडियो से बदनाम करने की कोशिश
सारंगढ़-बिलाईगढ़March 10, 2025ग्राम पंचायत चांटीपाली में कंतलाल यादव निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित
सारंगढ़-बिलाईगढ़March 10, 2025पुलिस कर्मी की सड़क हादसे में गई जान
