छत्तीसगढ़ शासन की सरस्वती साइकिल योजना हो रहा है कारगर साबित छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने में



लेन्ध्रा क़े दूरस्थ अंचल क़े छात्रों को मिल रही बड़ी राहत छत्तीसगढ़ शासन की   महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल योजना से शाला आने – जाने में छात्रों सुविधा मिल रहा है साथ ही माता पिता को अपने बच्चों को शाला भेजनें में कुछ खर्च करना नहीं पड़ रहा हैं।

विद्यालय छोड़ने की दर में कमी आयी,

छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने में प्रोत्साहन मिल रहा है बता दे सारंगढ़ बिलाईगढ जिला क़े विकासखंड सारंगढ क़े लेन्ध्रा छोटे क़े शासकीय हाई  स्कूल में आज दिनांक 24/08/2024 को  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की महत्वाकांक्षी योजना  सरस्वती साइकिल योजना क़े माध्यम से 9 वीं में पड़ रहे छात्रों को वितरण किया गया जिसमे शासकीय हाई स्कूल लेन्ध्रा छोटे क़े अध्यक्ष मोहर कुमार साहू व देवकुमारी लहरे भा.ज. पा. महिला मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे ।
शासकीय हाई स्कूल लेन्ध्रा छोटे साथ ही
एच एल चौरगे- प्रभारी प्राचार्य, एच एल चौहान- व्याख्याता,एल के खटकर- व्याख्याता,आर सी भोय- व्याख्याता
, ए के लक्ष्मे- व्याख्याता,जे आर पटेल- व्याख्याता,पी के यादव- सहायक शिक्षक विज्ञान, सी एस सिदार- सहायक ग्रेड 02 उपस्थित रहे

Author Profile

Chuneshwar sahu