आरोपी के पास से 15 लीटर महुआ शराब जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
गिरफ्तार आरोपी- संतोष खुंटे पिता बाबूलाल खुंटे उम्र 29 वर्ष साकिन रायकोना थाना सरसीवां
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं एसडीओपी महोदय बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन पर अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे थाना क्षेत्रों में होने वाली अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी के दिशा निर्देश में दिनांक 09.11.2024 को मय शासकीय वाहन सउनि पैंकरा, के हमराह सउनि कौशिक प्र0आर0 104 ओमप्रकाश साहू, आर.337 के अवैध शराब रेड कार्यवाही पर रवाना हुआ था इस दौरान जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम रायकोना में संतोष खुंटे अपने घर खुला आंगन में अवैध रूप से बिक्री करने हेतु महुआ शराब रखा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के मुखबीर के बताये स्थान ग्राम रायकोना पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये आरोपी संतोष खुंटे पिता बाबूलाल खुंटे उम्र 29 वर्ष साकिन रायकोना थाना सरसीवां नाकुन खुंटे के घर आंगन में उपस्थित मिला जिसके पास से 01. एक सफेद रंग की 20 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक बाल्टी में भरा करीब 10 लीटर कीमती 2000/- रूपये, 02. एक 10 लीटर क्षमता वाली पीला रंग के प्लास्टिक बाल्टी में भरा करीब 05 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब किमती 1000रू जुमला 15 लीटर किमती 3000/- रूपये। रखे मिला, आरोपी को मौके पर धारा 94 भा.ना. सु. स. 2023. का नोटिस देकर शराब रखने एवं बिक्री करने संबंधी कागजात पेश करने कहने पर कोई कागजात नहीं होना लिखित में दिये जाने से आरोपी के कब्जे से उक्त 15 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब किमती 3000/-रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन जप्त किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आब.एक्ट का घटना घटित करना पाये जाने तथा मामला अजमानतीय होने से मौके पर आरोपी को दिनांक 09.11.2024 के 12.50 बजे विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजन को देकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
उक्त मामले के आरोपी को धरपकड एवं विवेचना कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी के दिशा निर्देश में सउनि मनसुसाय पैकरा, सरस्वती कौशिक, प्र0आर0 ओमप्रकाश साहू, आर0 कुंजबिहारी निराला, का विशेष योगदान रहा है।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़May 29, 2025समाधान शिविर से नागरिकों की बंधी है उम्मीद
कोरबाMarch 17, 2025हितानंद अग्रवाल का बयान कहा पार्टी से बड़ा कोई नही,फर्जी ऑडियो से बदनाम करने की कोशिश
सारंगढ़-बिलाईगढ़March 10, 2025ग्राम पंचायत चांटीपाली में कंतलाल यादव निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित
सारंगढ़-बिलाईगढ़March 10, 2025पुलिस कर्मी की सड़क हादसे में गई जान
