8 आरोपियों के कब्जे से बरामद की गई 2 कार, 1 मोटर सायकल,10 मोबाइल ,52 पत्ती ताश ,51560₹ नगद रकम।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय महोदय द्वारा जिले में अवैध जुआ सट्टा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने हेतु लगातार कार्यवाही करने के सक्त निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे के दिशा निर्देश पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती स्नेहिल साहू सारंगढ के मार्ग दर्शन में चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक टीकाराम खटकर के द्वारा साइबर टीम एवं अपने हमाराह स्टाफ के साथ ग्राम घठौरा के तालाब खेत में रेड कार्यवाही कर जुआडी घनश्याम साहू निवासी रेडा, महेंद्र कुमार साहू निवासी रापागुला, संतोष जगत निवासी रेंजरपारा सारंगढ़, भवानी पटेल निवासी बिरकोल, ताराचंद साहू निवासी सालर, दिगम्बर श्रीवास निवासी घोराघाटी, अनूप भारद्वाज निवासी चंदाई व जीवन साहू निवासी भेड़वन को आज दि.04.06.2025 के कब्जे से नगद रकम 51560 रुपए, दो कार, एक मोटर सायकल, 10 नग मोबाइल 52 पत्ती ताश जप्त व गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में स उ नि टीकाराम खटकर चौकी प्रभारी कनकवीरा, स उ नि रामकुमार मानिकपुरी साइबर सेल प्रभारी सारंगढ़, प्रआर भीम सिदार, मिरीराम आरक्षक जगजीवन खुटे,बिहारी लाल साहू वीरेंद्र महंत, कृष्ण महंत दीपक मैत्री, गौरी शंकर भारद्वाज का सराहनीय योगदान रहा।
Author Profile

-
MO.7974536583
OFFICE -बिलासपुर रोड प्रतापगंज गोंडवाना भवन के पास वार्ड क्रमांक 2 सारंगढ़
Latest entries
छत्तीसगढ़December 4, 2025सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 76.75 लाख रूपये का 2476 क्विंटल अवैध धान जप्त
छत्तीसगढ़December 3, 2025कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने कई धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
छत्तीसगढ़December 3, 2025कलेक्टर डाॅ कन्नौजे के निर्देश, धान खरीदी केन्द्र के गेट में धान की नमी जांच करें
छत्तीसगढ़December 2, 2025सारंगढ़ भारत माता चौक में कांग्रेस ने ईडी कार्रवाई के विरोध में किया पुतला दहन
