ब्यक्ति की खेत में मिला सड़ा-गला लाश, पुलिस जांच में जुटी


सरसीवां थाना क्षेत्र के गांव धनगांव से बड़ी दुर्घटना सुननें में आया।जहां खेत में एक ब्यक्ति की सड़ी-गली लाश बरामद हुई हैं।किसान ने बताया कि वह अपने खेत में दवाई छिड़काव के लिए गया हुआं था, तभी उसे दुर्गंध प्राप्त हुई, आसपास को देखा तो पता चला की दुर्गंध एक सड़ा गला लाश का आ रहा था।
किसान ने तुरंत गांव के सरपंच व गांव वालों को अवगत कराई और लाश की जानकारी दी।मौजूद स्थानीय लोगों ने सुचना मिलते ही घटना-स्थल पर पहुंचा और देखा की एक ब्यक्ति का सड़ा गला लाश पड़ा था।तभी सरपंच ने थाना सरसीवा को सुचना दी। सुचना की आधार पर सरसीवा पुलिस तत्काल घटना-स्थल पहुंचा और छान बीन में जुट गया।

वहीं आसपास के लोगों ने मृतक की पहचान गोपालपुर गांव के परदेशी साहू नामक के रुप में किया हैं।और बताया कि मृतक परदेशी साहू मानसिक रूप से विचलित था।जो बीते कुछ दिनों से लापता था। परिजनों ने सरसीवां थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस दौरान मृतक के परिजन भी घटना स्थल पहुंचे, जिन्होंने कपड़ों से शव की पहचान परदेशी साहू के रूप में की।
परिजनों ने बताया कि परदेशी साहू मिर्गी की बीमारी से पीड़ित व मानसिक रूप से विक्षिप्त था।फिलहाल सरसीवां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।फोरेंसिक टीम के माध्यम से भी जांच कराया जाएगा ताकि कोई अनहोनी घटना या हत्या का आशंका स्पष्ट हो सके।
वहीं जनाब पुलिस भीखम सिदार ने मौजूदा घटनास्थल का जांच पड़ताल कर पंचनामा बनाया और अपनी भूमिका निभाते हुए पुर्ण मदद की।

Author Profile

Chuneshwar Sahu
Chuneshwar Sahu
MO.7974536583
OFFICE -बिलासपुर रोड प्रतापगंज गोंडवाना भवन के पास वार्ड क्रमांक 2 सारंगढ़