पुलिस चौकी कनकवीरा के ग्राम सालर में छापामार कार्यवाही कर 01 शराब विक्रेता को किया गया गिरफ्तार
आरोपी से कुल 30 लीटर कच्ची महुआ शराब को किया गया जप्त
पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे,अनुभागीय अधिकारी पुलिस सारंगढ़ स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में तथा चौकी प्रभारी कनकबीरा टीकाराम खटकर के कुशल नेतृत्व में चौकी कनकवीरा पुलिस द्वारा अवैध शराब विक्रेता पर कार्रवाई किया गया!
दिनांक 28.06.25 को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम सालर के युवराज विश्वकर्मा अपने घर के सामने रोड किनारे में अवैध शराब भारी मात्रा में निर्माण कर बिक्री कर रहा है की सूचना पर रेड कार्यवाही कर रंगे हाथ पकड़ा गया।
आरोपी युवराज विश्वकर्मा पिता स्वर्गीय दुर्योधन विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष ग्राम सालर चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कब्जे से कुल 30 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 6000 रू को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ,जिसे मा,न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया
प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में सउनि टीकाराम खटकर प्र.आर. भीमसेन सिदार, मिरी राम खूंटे, आर. जगजीवन खूंटे, जीतराम यादव, वीरेंद्र महंत समस्त चौकी स्टाफ का विशेष योगदान रहा
Author Profile

-
MO.7974536583
OFFICE -बिलासपुर रोड प्रतापगंज गोंडवाना भवन के पास वार्ड क्रमांक 2 सारंगढ़
Latest entries
छत्तीसगढ़December 4, 2025सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 76.75 लाख रूपये का 2476 क्विंटल अवैध धान जप्त
छत्तीसगढ़December 3, 2025कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने कई धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
छत्तीसगढ़December 3, 2025कलेक्टर डाॅ कन्नौजे के निर्देश, धान खरीदी केन्द्र के गेट में धान की नमी जांच करें
छत्तीसगढ़December 2, 2025सारंगढ़ भारत माता चौक में कांग्रेस ने ईडी कार्रवाई के विरोध में किया पुतला दहन
