रायपुर से सारंगढ़ तक बनेगा फोरलेन हाईवे — भूमि अर्जन की प्रक्रिया शुरू, 30 गांव होंगे प्रभावित


सारंगढ़-बिलाईगढ़, 24 जुलाई 2025
रायपुर से सारंगढ़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बी के चौड़ीकरण और उन्नयन का रास्ता अब साफ हो गया है। कुल 186.800 किमी लंबे इस सड़क मार्ग को फोरलेन में बदलने की प्रक्रिया तेज़ कर दी गई है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए अब भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई प्रारंभ हो चुकी है।

कलेक्टर कार्यालय सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा जारी आदेश क्रमांक 2914/भू-अर्जन/2025 दिनांक 17.07.2025 के अनुसार, यह फोरलेन निर्माण कार्य किमी 139.400 (कुहारी) से लेकर किमी 186.600 (सारंगढ़) तक प्रस्तावित है। इसके तहत ज़िले की तहसील सारंगढ़ के अंतर्गत कुल 30 गांवों की भूमि प्रभावित होगी।

इन गांवों में प्रमुख रूप से शामिल हैं – छिंद,
हरदी, गोडम, महकमपुर, , सुवाताल, रेडा, बरभाठा, कोतरी, , उलखर और उधरा इत्यादि।

प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार इन सभी गांवों में भूमि क्रय-विक्रय, नामांतरण, विभाजन, भू-ऋण, नक़्शा पास करना या किसी भी प्रकार का लाभ प्राप्त करने संबंधी कार्यों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।

यह अधिसूचना राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम, 1956 की धारा 3(a) के अंतर्गत और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार जारी की गई है, जो कि छत्तीसगढ़ राजपत्र (असाधारण) दिनांक 03 मार्च 2025 को प्रकाशित संशोधन अधिनियम 2024 के अनुसार प्रभावी है।

इस परियोजना के पूरा होने से रायपुर से सारंगढ़ के बीच की यात्रा समय में भारी कमी आएगी और क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी। हालांकि, प्रभावित ग्रामीणों में भूमि अधिग्रहण को लेकर चिंता भी देखी जा रही है। प्रशासन द्वारा आगे की प्रक्रिया हेतु ग्राम स्तर पर जन-सुनवाइयों और पुनर्वास योजना की जानकारी देने की संभावना है।

Author Profile

Chuneshwar Sahu
Chuneshwar Sahu
MO.7974536583
OFFICE -बिलासपुर रोड प्रतापगंज गोंडवाना भवन के पास वार्ड क्रमांक 2 सारंगढ़