
प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण आवास मेला कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 8 अक्टूबर 2024/महानदी किनारे स्थित ग्राम जसरा में आयोजित प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण आवास मेला कार्यक्रम में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, पूर्व विधायक केराबाई मनहर, जनप्रतिनिधि बैजन्ती लहरे, भुवन मिश्रा, परिमल चंद्रा, सरपंच जसरा, नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल अतिथि के रूप में शामिल हुए। अतिथियों ने आवास के हितग्राहियों को पीएम आवास की चाबी और प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसके साथ ही कलेक्टर एवं अतिथियों ने जानकी साहू के पीएम आवास के भूमिपूजन और लखन बाई सारथी के गृह प्रवेश में शामिल हुए।

आवास मेला कार्यक्रम में कलेक्टर धर्मेश साहू ने कहा कि आवास से संबंधित कार्य में किसी भी प्रकार की कोई रिश्वत की मांग करें तो उसकी शिकायत करें और किसी को रिश्वत न दें। अगर पीएम आवास को बड़ा बनाना चाहें तो अपना पैसा लगाकर बड़ा आवास बनाया जा सकता है। सरकार की मंशा है कि सरकार जो फंड दे रही है उसका उपयोग हितग्राही के पूरा मकान बनाने में है, अधूरा मकान बिल्कुल नहीं रखना है। सभा को केराबाई मनहर, बैजन्ती लहरे और हरिशंकर चौहान ने संबोधित किया। आवास मेला में भेड़वन स्वास्थ्य केंद्र के डॉ चंद्रकुमार पटेल के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर का स्टॉल लगाया गया था, जहां ग्रामीणों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।

Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़May 29, 2025समाधान शिविर से नागरिकों की बंधी है उम्मीद
कोरबाMarch 17, 2025हितानंद अग्रवाल का बयान कहा पार्टी से बड़ा कोई नही,फर्जी ऑडियो से बदनाम करने की कोशिश
सारंगढ़-बिलाईगढ़March 10, 2025ग्राम पंचायत चांटीपाली में कंतलाल यादव निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित
सारंगढ़-बिलाईगढ़March 10, 2025पुलिस कर्मी की सड़क हादसे में गई जान
