सारंगढ़ बिलाईगढ़
तृतीय राज्य स्तरीय कूडो चैंपियनशिप का आयोजन 22 से 23 अगस्त दुर्ग सतनाम भवन में आयोजित संपन्न हुवा है। जिसमें सारंगढ़ बिलाईगढ़ से 7 महिला एवं 5 पुरुष खिलाड़ी अपने जिले का प्रतिनिधित्व किया। कूडो एसोसिएशन के कोच अश्वनी कुमार जांगड़े ने बताया कि कूडो खेल भारत सरकार से मान्यता प्राप्त खेल है।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन से भी मान्यता प्राप्त है, जिससे खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने और
शासन प्रशासन से भी लाभ मिलेगा और खिलाड़ी अपना भविष्य खेल के क्षेत्र में बना पाएंगे। कूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष छेदीलाल साहू , सचिव चन्दन चौहान,सारंगढ़ विधानसभा से विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे ,विधायक प्रतिनिधि भोला लहरे साथ हि कोच मिनी साहू संजना साहू नीलकान्त जांगड़े यशवंत ,अमन कुमार अरुण रत्नेश गजानंद पायल यादव आदि ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। जिला प्रशासन सारंगढ़ जिला खेल एवं
युवा कल्याण विभाग के एवं बिलाईगढ़ ब्लाक बी.आर सी सी अधिकारी मेंद राम साहू जी ने बताया कि यह खेल छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त है, जिससे खिलाड़ियों को खेल विभाग एवं शासन से लाभ मिलेगा एवं पदक विजेता खिलाड़ियों को शासन से अनुदान भी प्राप्त होगा। कूडो एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष राजा कौशल ने जिले के सभी कोच, खिलाड़ियों उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुभेच्छा व्यक्त की और बताया कि पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन आगामी राष्ट्रीय स्पर्धा जो सूरत गुजरात में 4 से 12 नवंबर 2024 तक आयोजित होगी। मैडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी है , शिवम साहू गोल्ड मैडल लकी कुमारी गोल्ड मैडल धैर्य भारती गोल्ड मैडल ,धनराज लहरे सामवार्त, यसोदा पटेल (सिल्वर मैडल)धनराज साहू श्रेया चौहान नंदनि यादव (ब्राउंज मैडल) प्रमिला पटेल पल्लवी देवागन , खिलाड़ियों को कुंडो कोच अश्वनी कुमार जांगड़े ने नेशनल के लिए अग्रिम बधाई दिये ,।।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़May 29, 2025समाधान शिविर से नागरिकों की बंधी है उम्मीद
कोरबाMarch 17, 2025हितानंद अग्रवाल का बयान कहा पार्टी से बड़ा कोई नही,फर्जी ऑडियो से बदनाम करने की कोशिश
सारंगढ़-बिलाईगढ़March 10, 2025ग्राम पंचायत चांटीपाली में कंतलाल यादव निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित
सारंगढ़-बिलाईगढ़March 10, 2025पुलिस कर्मी की सड़क हादसे में गई जान
