सारंगढ़ के मंडी सचिव ने पकड़ा 20 क्विंटल अवैध धान भंडारण


सारंगढ़ बिलाईगढ़ 16 नवंबर 2024/अवैध धान के भंडारण एवं परिवहन पर कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के द्वारा कार्रवाई के लिए दिए गए निर्देश के पालन में सारंगढ़ के मंडी सचिव राजेंद्र धुर्वे एवं मंडी कर्मचारी ने शनिवार को सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम गुडेली में उसद मैत्री के प्रतिष्ठान में अवैध रूप से भंडारित धान 20.40 क्विंटल का जप्ती प्रकरण बनाया।

Author Profile

Chuneshwar sahu