प्रभारी मंत्री के आदेश की अवहेलना
नगर के मध्य स्थित नया तालाब में बेजाकब्जाधारियों में किसी प्रकार का भय ही नहीं रहा। प्रकाश कुमार केसरवानी वार्ड नंबर 09 का रहवासी जिसने उक्त मामले को लेकर 02 फरवरी 2024 को प्रशासन के पास लिखित शिकायत भी दर्ज कराई थी। एसडीएम से बकायदा शिकायत होने , मुख्य नगर पालिका अधिकारी के जानकारी में रहने एवं विभिन्न समाचार पत्रों में प्रमुखता से खबर प्रकाशन के बाद भी आज तलक बेजाकब्जाधारियों के हौसले चरम पर हैं। ज्ञात हो कि 2 तारीख को ही जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा सारंगढ़ में समीक्षा बैठक लिया गया था जिसमें कलेक्टर के साथ ही संबंधित सभी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से अवैध भवन निर्माण पर कार्यवाही करने के आदेश दिया गया था उसके बाद भी मंत्री जी के आदेश को दरकिनार कर अवैध भवन निर्माण करने वालों को प्रशासन का संरक्षण मिल रहा है।

Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़May 29, 2025समाधान शिविर से नागरिकों की बंधी है उम्मीद
कोरबाMarch 17, 2025हितानंद अग्रवाल का बयान कहा पार्टी से बड़ा कोई नही,फर्जी ऑडियो से बदनाम करने की कोशिश
सारंगढ़-बिलाईगढ़March 10, 2025ग्राम पंचायत चांटीपाली में कंतलाल यादव निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित
सारंगढ़-बिलाईगढ़March 10, 2025पुलिस कर्मी की सड़क हादसे में गई जान
