आखिर क्यों नही मिला सात महीने से छात्रावास के  रसोइया को वेतन….?

अधीक्षक के भेदभाव के कारण रसोईया को नहीं मिला वेतन



सारंगढ़।  नवीन जिले सारँगढ़ बिलाईगढ़ में वेतन  विसंगति जैसे मामला सामने आया है पूरे जिले में सभी दैनिक वेतनभोगियो का वेतन मिल चुका है किंतु 14 छात्रवास के रसोइया को वेतन क्यों नही मिला ? आखिर क्या है पूरा मामला भटगांव विकास खण्ड अंतर्गत 14 छात्रावास के दैनिक वेतनभोगी रसोइया को 7 महीने से वेतन दिलाने की मार्मिक निवेदन कलेक्टर से किया गया है प्रार्थी अनु रात्रे ,अमरौती खूंटे के द्वारा कलेक्टर को अपनी लिखित पत्र देकर वेतन विसंगति की समस्या को दूर करने की आग्रह किया आपको बता दे छात्रावास की स्थापना 2013 में हुआ तब से आज तक कार्यरत कर्मचारी है लेकिन उनके साथ जानबूझकर भेदभाव किया जा रहा और उन्हे परेशान करने के नियत से उनका वेतन जानबूझकर रोका गया  इन रसोइया ने होस्टल अधीक्षक अंजुलता सडतोड़े के ऊपर आरोप लगाया कि  अपने रिश्तेदार को होस्टल रसोइया में भर्ती करने के लिए और भी पदस्थ कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है जिस कारण से भटगांव छात्रावास  के रसोइया को वेतन में रोक लगाया जा रहा है अक्टूबर से अभी तक 7 महीने से वेतन नही मिलने से भरण पोषण करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर कई बार होस्टल अधीक्षक से भी गुहार लगा चुके लेकिन उन्होंने उनकी एक न सुनी और लगातार परेशान करने के नियत से वेतन को रोकी जा रही है यह एक तरह की दुर्व्यहार माना जा सकता है जबकि बाकी अन्य होस्टल की वेतन बराबर दे रहे है इस तरह की मामले में अलाधिकारीयों को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए

Author Profile

Chuneshwar sahu