सारंगढ जिला प्रेस क्लब ने वन विभाग एसडीओ (सामान्य) के खिलाफ किया निंदा प्रस्ताव

अमिता गुप्ता जैसे निष्क्रिय अधिकारी के कारण पूरा विभाग हो रहा बदनाम

सारंगढ  वन विभाग एसडीओ (सामान्य) अमिता गुप्ता के खिलाफ जिला प्रेस क्लब सारंगढ़ ने निंदा प्रस्ताव पारित किया है। पत्रकारों का आरोप है कि एसडीओ वन ने उनसे अभद्र व्यवहार करते हुए पुलिस बुलाने धमकी तक दी है।पूर्व में भी अमिता गुप्ता के द्वारा क्लब के स्थानीय पत्रकारों से अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया जा चुका है जिसकी शिकायत प्रदेश स्तर के नेता और जिला कलेक्टर से किया गया था,जिस पर यही sdo अमिता गुप्ता के द्वारा पत्रकारों के सामने अपनी गलती मानते हुए sorry जैसे शब्दों का उपयोग किया गया था। बताया जा रहा है कि कई बार पत्रकारों द्वारा विभागीय जानकारी लेने पर अधिकारी द्वारा न तो सही जवाब दिया गया और न ही सहयोग किया गया।कुछ माह पूर्व ही बरमकेला के सामान्य क्षेत्र में तेंदुए का करेंट से शिकार हुआ था जिस पर sdo अमिता गुप्ता मौन रही और अखबारों में समाचार चलने पर आनन फानन में रेंज के बिट गार्ड को सस्पेंड कर दिया गया था,जबकि इतने बड़े जानवर जो लुप्त प्रजाति में आते है उस जानवर का करेंट से मौत होना वन विभाग की पोल खुलता नजर आ रहा है,जबकि इस जैसे निष्क्रिय अधिकारी के ऊपर शासन को तत्काल कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया जाना चाहिए।इस जैसे निष्क्रिय अधिकारी के लिए जिला प्रेस क्लब का कहना है कि यह आचरण लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के प्रति असम्मानजनक है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्लब ने मामले की शिकायत जल्द ही जिला कलेक्टर और वन मंत्री से करने का निर्णय लिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि अधिकारी के व्यवहार में जल्द सुधार नहीं हुआ तो  आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।ऐसे ही निष्क्रिय अधिकारी के कारण पूरा विभाग बदनाम होता है जिसका खामयाजा बड़े स्तर के अधिकारी को उठाना पड़ता है।जल्द ही ऐसे सिरफिरी अधिकारी का डिमोशन करते हुए अन्यंत्र जगह ट्रांसफर कर देना चाहिए।

Author Profile

Chuneshwar Sahu
Chuneshwar Sahu
MO.7974536583
OFFICE -बिलासपुर रोड प्रतापगंज गोंडवाना भवन के पास वार्ड क्रमांक 2 सारंगढ़