सारंगढ़ – किसानों को सोसायटी में खाद न मिलने की समस्या को देखते हुए क्षेत्र क्रमांक 24 के जनपद सदस्य एवं वन, राजस्व व पर्यावरण विभाग के सभापति विजय विक्की पटेल ने किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद (डीएपी) उपलब्ध करवाने हेतु जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है उक्त ज्ञापन में उल्लेख किया गया है की प्रदेश में मानसून के आगाज के साथ ही खेती किसानी की हलचल तेज हो गयी है किसान खेत के साथ साथ सोसायटियों में भी जा रहे है लेकिन उन्हें खाद (डीएपी) नहीं मिल पा रहा जबकि वही खाद बाहर दुकानों में 1300 रुपये की जगह 1700-1800 रुपये में मिल रही है कालाबाजारी हो रही है, शासन के कार्यों पर सवाल उठ रहे है की जों खाद किसानों को सोसायटी से नहीं मिल पा रहा है वो बाहरी दुकानों में उपलब्ध कैसे हो रहा है। सोसयटी में खाद न मिलने पर किसान महंगी दर में खरीदने पर मजबूर हो रहे है। किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवाना शासन एवं प्रशासन की जिम्मेदारी है।
विजय विक्की पटेल लगातार लोगो व किसानों की समस्याओ के निवारण में सक्रिय रहते हुए शासन एवं प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाते रहते है जिससे किसी भी आमजनों और किसानों को समस्या न हो ऐसा जनप्रतिनिधि पाकर सभी क्षेत्रवासी काफ़ी खुश नजर आ रहे है।
उक्त ज्ञापन देते समय ग्राम पंचायत बैगीनडीह के सरपंच जीतेन्द्र पटेल, एन.एस.यू.आई विधानसभा अध्यक्ष अंकित पटेल एवं दुर्गेश पटेल उपस्थित रहे।
Author Profile

-
MO.7974536583
OFFICE -बिलासपुर रोड प्रतापगंज गोंडवाना भवन के पास वार्ड क्रमांक 2 सारंगढ़
Latest entries
छत्तीसगढ़December 4, 2025सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 76.75 लाख रूपये का 2476 क्विंटल अवैध धान जप्त
छत्तीसगढ़December 3, 2025कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने कई धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
छत्तीसगढ़December 3, 2025कलेक्टर डाॅ कन्नौजे के निर्देश, धान खरीदी केन्द्र के गेट में धान की नमी जांच करें
छत्तीसगढ़December 2, 2025सारंगढ़ भारत माता चौक में कांग्रेस ने ईडी कार्रवाई के विरोध में किया पुतला दहन
